{"_id":"694e2abab2a5e9ba7408f46b","slug":"sarojini-nagar-market-deals-sarojini-nagar-mein-itne-saste-kapde-kyon-milte-hain-2025-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sarojini Nagar Market Details: क्या सरोजनी नगर में मिलने वाले कपड़े श्मशान घाट से आते हैं? जानें सच्चाई","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Sarojini Nagar Market Details: क्या सरोजनी नगर में मिलने वाले कपड़े श्मशान घाट से आते हैं? जानें सच्चाई
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:38 PM IST
सार
Sarojini Nagar Market Details: अगर आप भी सरोजनी नगर से कपड़े खरीदते हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर ये कपड़े आते कहां से हैं। इस लेख में हम आपको इसकी हर डिटेल देंगे।
विज्ञापन
क्या सरोजनी नगर में मिलने वाले कपड़े श्मशान घाट से आते हैं? जानें सच्चाई
- फोटो : instagram
Sarojini Nagar Market Details: सरोजनी नगर मार्केट दिल्ली का एक बहुत ही पॉपुलर शॉपिंग डेस्टिनेशन है, खासकर सस्ते और फैशनेबल कपड़ों के लिए। यहां पर अक्सर यह अफवाह उड़ती है कि सरोजनी नगर में मिलने वाले सस्ते कपड़े श्मशान घाट से आते हैं, यानी ये कपड़े मृतकों से संबंधित हैं या किसी अनैतिक स्रोत से आए होते हैं। लेकिन यह एक गलत धारणा है और इसका कोई सच्चाई से संबंध नहीं है।
Trending Videos
ओवरप्रोडक्शन से बचने वाले कपड़े
- फोटो : Adobe stock
ओवरप्रोडक्शन से बचने वाले कपड़े
फैशन इंडस्ट्री में कभी-कभी कपड़े अधिक मात्रा में बनाए जाते हैं, जो बाद में बिक नहीं पाते। इन कपड़ों का ओवरप्रोडक्शन बहुत सामान्य है। इसकी वजह है कि कई जगहों पर ब्रांड्स द्वारा रिटेल स्टोर्स में बेचे नहीं जा पाते या किसी कारणवश बाजार में उनकी डिमांड कम हो जाती है। ऐसे कपड़े सरोजनी नगर जैसे बाजारों में सस्ते दामों पर उपलब्ध होते हैं। इन कपड़ों की क्वालिटी अच्छी होती है, लेकिन उनका पुराना कलेक्शन या साइज के हिसाब से उपयुक्त ना होना, इनकी कीमत को घटा देता है।
फैशन इंडस्ट्री में कभी-कभी कपड़े अधिक मात्रा में बनाए जाते हैं, जो बाद में बिक नहीं पाते। इन कपड़ों का ओवरप्रोडक्शन बहुत सामान्य है। इसकी वजह है कि कई जगहों पर ब्रांड्स द्वारा रिटेल स्टोर्स में बेचे नहीं जा पाते या किसी कारणवश बाजार में उनकी डिमांड कम हो जाती है। ऐसे कपड़े सरोजनी नगर जैसे बाजारों में सस्ते दामों पर उपलब्ध होते हैं। इन कपड़ों की क्वालिटी अच्छी होती है, लेकिन उनका पुराना कलेक्शन या साइज के हिसाब से उपयुक्त ना होना, इनकी कीमत को घटा देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सपोर्ट से बचे हुए कपड़े
- फोटो : Adobe stock
एक्सपोर्ट से बचे हुए कपड़े
कभी-कभी कपड़े एक्सपोर्ट के लिए तैयार किए जाते हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से वे निर्यात नहीं हो पाते। इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं—कपड़े का डिज़ाइन, माप, या गुणवत्ता में कुछ कमी आना। ऐसे कपड़े फिर घरेलू बाजारों में लाए जाते हैं और कम कीमत पर बेचे जाते हैं। सरोजनी नगर मार्केट में ऐसे एक्सपोर्ट से बचने वाले कपड़े बहुत सामान्य रूप से मिलते हैं, जो दूसरे देशों के फैशन स्टोर्स में नहीं बिक पाते, लेकिन भारत में बजट में खरीदे जा सकते हैं।
कभी-कभी कपड़े एक्सपोर्ट के लिए तैयार किए जाते हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से वे निर्यात नहीं हो पाते। इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं—कपड़े का डिज़ाइन, माप, या गुणवत्ता में कुछ कमी आना। ऐसे कपड़े फिर घरेलू बाजारों में लाए जाते हैं और कम कीमत पर बेचे जाते हैं। सरोजनी नगर मार्केट में ऐसे एक्सपोर्ट से बचने वाले कपड़े बहुत सामान्य रूप से मिलते हैं, जो दूसरे देशों के फैशन स्टोर्स में नहीं बिक पाते, लेकिन भारत में बजट में खरीदे जा सकते हैं।
सैकेंड हैंड कपड़े
- फोटो : Adobe stock
सैकेंड हैंड कपड़े
कुछ दुकानदार पुराने और इस्तेमाल किए हुए कपड़े भी खरीदते हैं, जिन्हें सस्ते दामों पर फिर से बेचा जाता है। ये कपड़े आमतौर पर विदेशों से आते हैं, जहां से इन्हें बेमांग या पुरानी स्टाइल के कारण वापस भेज दिया जाता है। इन कपड़ों को धोकर, फिर से स्टाइलिश बनाकर सरोजनी नगर में बिक्री के लिए भेजा जाता है। ये कपड़े भले ही पुराने होते हैं, लेकिन अगर सही तरीके से संभाले जाएं और स्टाइलिश तरीके से पेश किए जाएं तो ये फिर भी बहुत आकर्षक हो सकते हैं।
कुछ दुकानदार पुराने और इस्तेमाल किए हुए कपड़े भी खरीदते हैं, जिन्हें सस्ते दामों पर फिर से बेचा जाता है। ये कपड़े आमतौर पर विदेशों से आते हैं, जहां से इन्हें बेमांग या पुरानी स्टाइल के कारण वापस भेज दिया जाता है। इन कपड़ों को धोकर, फिर से स्टाइलिश बनाकर सरोजनी नगर में बिक्री के लिए भेजा जाता है। ये कपड़े भले ही पुराने होते हैं, लेकिन अगर सही तरीके से संभाले जाएं और स्टाइलिश तरीके से पेश किए जाएं तो ये फिर भी बहुत आकर्षक हो सकते हैं।
विज्ञापन
सरोजनी नगर के कपड़ों की खासियत
- फोटो : Adobe
सरोजनी नगर के कपड़ों की खासियत
सरोजनी नगर मार्केट में मिलने वाले कपड़े आमतौर पर बहुत सस्ते होते हैं और यहां मोल-भाव करने की भी पूरी स्वतंत्रता होती है। आपको ब्रांडेड कपड़े बहुत कम दामों पर मिल सकते हैं, लेकिन इनकी गुणवत्ता पर पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए। कई बार सैकेंड हैंड कपड़ों में थोड़ी पुरानी गंध हो सकती है, या ओवरप्रोडक्शन वाले कपड़े उतने फैशनेबल नहीं होते। इसलिए, खरीदारी करते समय कपड़े की गुणवत्ता और फिट को ध्यान से जांच लें।
सरोजनी नगर मार्केट में मिलने वाले कपड़े आमतौर पर बहुत सस्ते होते हैं और यहां मोल-भाव करने की भी पूरी स्वतंत्रता होती है। आपको ब्रांडेड कपड़े बहुत कम दामों पर मिल सकते हैं, लेकिन इनकी गुणवत्ता पर पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए। कई बार सैकेंड हैंड कपड़ों में थोड़ी पुरानी गंध हो सकती है, या ओवरप्रोडक्शन वाले कपड़े उतने फैशनेबल नहीं होते। इसलिए, खरीदारी करते समय कपड़े की गुणवत्ता और फिट को ध्यान से जांच लें।