सब्सक्राइब करें

Taj Mahotsav 2025: ताज महोत्सव कब से शुरू हो रहा है? जानिए एंट्री टिकट से लेकर सफर तक की पूरी जानकारी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 15 Feb 2025 04:34 PM IST
सार

ताज महोत्सव में भारतीय कला, शिल्प, संगीत, नृत्य, और व्यंजनों का अनूठा संगम देखने को मिलता है। महोत्सव के दौरान, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प प्रदर्शनियां, और खाद्य मेले आयोजित किए जाएंगे, जो महोत्सव में आने वाले को एक समृद्ध अनुभव प्रदान करेंगे।

विज्ञापन
Taj Mahotsav 2025 Date Entry Ticket and Travel Details Know Taj Mahotsav kab hai
ताज महोत्सव - फोटो : Instagram
loader
Taj Mahotsav 2025: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ताज महोत्सव का आयोजन होने वाला है। 33वें ताज महोत्सव 10 दिन मनाया जाएगा।। ताज महोत्सव में भारतीय कला, शिल्प, संगीत, नृत्य, और व्यंजनों का अनूठा संगम देखने को मिलता है। महोत्सव के दौरान, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प प्रदर्शनियां, और खाद्य मेले आयोजित किए जाएंगे, जो महोत्सव में आने वाले को एक समृद्ध अनुभव प्रदान करेंगे।

ताज महोत्सव कब है?

इस बार ताज महोत्सव 18 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक मनाया जा रहा है। इसका आयोजन आगरा के शिल्प ग्राम में किया जाएगा।

क्या है ताज महोत्सव की थीम

साल 2024 के ताज महोत्सव की थीम "संस्कृति और समृद्धि" रखी गई थी। वहीं इस वर्ष ताज महोत्सव 2025 की थीम 'धरोहर' है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। 
 
 
 
Trending Videos
Taj Mahotsav 2025 Date Entry Ticket and Travel Details Know Taj Mahotsav kab hai
ताज महोत्सव - फोटो : Instagram
एंट्री टिकट 

ताज महोत्सव में शामिल होने के लिए टिकट लगता है। वयस्कों के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क प्रवेश है। 5 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए 10 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट  पर खर्च करना होगा। 
स्कूल यूनिफार्म में आए 50 छात्र-छात्राओं को कुल 700 रुपये देने होंगे। वहीं बच्चों के साथ आए दो शिक्षकों को प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा। विदेशी पर्यटकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था है।

टिकट 'मेरा आगरा' ऐप और 'बुक माय शो' जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Taj Mahotsav 2025 Date Entry Ticket and Travel Details Know Taj Mahotsav kab hai
कैसे पहुंचे ताज महोत्सव 2025 - फोटो : AdobeStock
कैसे पहुंचे ताज महोत्सव 2025

ताज महोत्सव में शामिल होने के लिए आगरा स्थित शिल्पग्राम पहुंचना होगा, जो ताजमहल के पूर्वी गेट के निकट स्थित है। आगरा पहुंचने के लिए रेल, सड़क, और हवाई मार्ग उपलब्ध हैं। रेल, सड़क और हवाई मार्ग से आगरा पहुंच सकते हैं । अगर आप दिल्ली से सफर की शुरुआत कर रहे हैं, तो सड़क मार्ग से महज 3 घंटे का समय तय करके आगरा पहुँच सकते हैं। दिल्ली से आगरा की दूरी 240 किलोमीटर है।
 
Taj Mahotsav 2025 Date Entry Ticket and Travel Details Know Taj Mahotsav kab hai
Taj mahal - फोटो : Pexle
आगरा घूमने का खर्च

दिल्ली से आगरा के लिए ट्रेन का टिकट 300 से 500 रुपये तक मिल जाएगा । वहीं एसी बस के लिए 800 रुपये में खर्च करने पड़ेगा । शहर में घूमने के लिए स्थानीय टैक्सी ले सकते हैं । खाना भी सस्ता है । ताज महोत्सव का टिकट 50 रुपये का है। अधिक जानकारी के लिए, आप ताज महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed