Budget-Friendly Destinations: जनवरी सर्दियों का मौसम है। इस मौसम में उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिलती है और कुछ जगहों पर तो काफी बर्फबारी भी होती है। लोग सर्दियों में विदेशी नजारों जैसी बर्फबारी देखने के लिए लद्दाख और कश्मीर जैसी जगहों पर जाते हैं। हालांकि इन जगहों की ट्रिप बजट से बाहर जा सकती है। यहां घूमने के लिए अधिक पैसे व्यय करने पड़ सकते हैं। हालांकि भारत में ऐसी जगह भी हैं जहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं और विदेशी नजारों को भी महसूस कर सकते हैं, वो भी बहुत कम पैसों में।
Budget-Friendly Destinations: कम पैसों में देखनी है जनवरी में बर्फबारी तो इन जगहों की करें सैर
5000 रुपये के बजट में यात्रा, ठहरने और खाने का प्रबंधन करके एक शानदार ट्रिप संभव है। आइए जानते हैं कि कम पैसों में इस महीने बर्फबारी देखने के लिए कहां जा सकते हैं।
औली
उत्तराखंड का औली हिल स्टेशन बर्फबारी देखने के लिए शानदार जगह है। औली भारत के सबसे खूबसूरत स्कीइंग डेस्टिनेशनों में से एक है। यहां जनवरी जनवरी में भारी बर्फबारी होती है। दिल्ली या आपके शहर से हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश के लिए बस या ट्रेन मिल जाएगी। आगे के सफर के लिए ऋषिकेश या हरिद्वार से औली के लिए बस या शेयर टैक्सी ले सकते हैं। दिल्ली से औली का सफर 1000 रुपये से कम में किया जा सकता है। कम पैसों में यात्रा के लिए आप औली में होमस्टे बुक करें। इससे पैसे बचाए जा सकते हैं और एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।
चोपता
उत्तराखंड के ही चोपता हिल स्टेशन पर घूमने के लिए यह सबसे बेहतर मौका है। चोपता को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। यहां बर्फबारी के साथ-साथ ट्रेकिंग का आनंद भी मिलता है। चोपता के लिए ऋषिकेश या हरिद्वार से सस्ती बसें या शेयर जीप उपलब्ध हैं। यहां टेंट में ठहरने का विकल्प सस्ता और रोमांचक हो सकता है।
मनाली
हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक कुल्लू- मनाली है। बजट यात्रा के लिए मनाली की सैर योजनाबद्ध तरीके से करें। मनाली में सोलंग वैली और रोहतांग पास के पास अच्छी बर्फबारी होती है। दिल्ली से आप वोल्वो बस या हिमाचल परिवहन की सस्ती बस से यात्रा कर सकते हैं। सफर का किराया लगभग 1200 से 1500 रुपये हो सकता है। 5000 रुपये में सफर करना चाहते हैं तो मनाली में डॉरमेट्री या बजट होटल में ठहरें। स्थानीय ढाबे में भोजन सस्ता और स्वादिष्ट होता है।
शिमला-कुफरी
देश के सबसे लोकप्रिय और ज्यादा भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशनों में से एक शिमला है। हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला-कुफरी में इस महीने में खूबसूरत बर्फबारी देखने को मिल सकता है। चंडीगढ़ या दिल्ली से सस्ती बस सेवा या ट्रेन से कालका तक जाएं और वहां से टाॅय ट्रेन बुक करें। शिमला के आसपास छोटे गांवों में ठहरकर महंगे होटलों के खर्च को कम किया जा सकता है।
बजट में यात्रा के लिए समूह में सैर करें। ट्रांसपोर्ट और ठहरने का खर्च बंट जाता है। पहले से ऑनलाइन बुकिंग करें या ऑफ सीजन बुकिंग कर सकते हैं। हिल स्टेशन की सैर के लिए प्राइवेट टैक्सी की बजाय स्थानीय परिवहन का उपयोग करें। होटल की तुलना में होम स्टे और हाॅस्टल अधिक किफायती होती है।