सब्सक्राइब करें

Winter Vacation Places: भारत की पांच जगहों पर ठंड की एंट्री नहीं! सर्दियों में मिलती है गर्म-गर्म धूप

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 09 Dec 2025 01:17 PM IST
सार

Winter Vacation : सर्दियां पसंद नहीं तो दिसंबर-जनवरी की छुट्टियों में यात्रा कैसे करें? अगर यही सोच रहे हैं तो ये लेख आपके ही लिए है। सर्दियों में ऐसी जगहों का चयन करें जहां इस मौसम में गर्मागर्म धूप मिलेगी। कड़कड़ाती ठंड आपसे दूर रहेगी।

विज्ञापन
Warm Places To Visit During Winter Vacation In India in hindi
सर्दियों में गर्माहट पाने के लिए इन जगहों की सैर करें - फोटो : Freepik

सर्दियों में कड़कड़ाती ठंड और बर्फीली वादियों से दूर अगर सुनहरी धूप और कुछ गर्माहट का अहसास चाहते हैं तो भी भारत में कई विकल्प हैं। देश में कई ऐसे स्थान हैं जहां दिसंबर-जनवरी की सर्दी में धूप और गर्माहट को महसूस किया जा सकता है। ठंड की कंपकंपाती हवाओं से घबराकर रज़ाई में दुबके रहने की बजाय क्यों न इस बार ऐसी जगह चला जाए जहां दिसंबर-जनवरी में भी धूप आपके कंधों को प्यार से सहलाती रहे? भारत में कुछ स्थान ऐसे हैं जो सर्दियों में भी गर्माहट से भरे रहते हैं। यहां न तो कोहरा दिखता है और न ही ठंडी हवाएं कपकपाने को मजबूर करती है, बस सुनहरी धूप और छुट्टियों का पूरा मजा मिलता है। इस लेख में जरिए  सर्दी में गर्मी का एहसास दिलाने वाले भारत की शानदार जगहों के सफर पर चलें।

Trending Videos
Warm Places To Visit During Winter Vacation In India in hindi
गोवा - फोटो : istock

गोवा

सर्दियों की छुट्टी में गोवा जा सकते हैं। यहां समुद्र किनारे बैठकर सनबाथिंग का सबसे खूबसूरत अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। दिसंबर-जनवरी में गोवा का तापमान हल्का गर्म रहता है। सर्दी समुद्री तट पर बीच पार्टी के जोश, लहरों में नहाने और मस्ती करने के बीच का रोडा नहीं बनती है। यहां कैंडोलिम, बागा, कोलवा बीच घूमने जा सकते हैं। इस दौरान वाॅटर स्पोर्ट्स और क्रूज नाइट का लुत्फ उठा सकते हैं। सामान्यत: सर्दियों में भी यहां का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस रहता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Warm Places To Visit During Winter Vacation In India in hindi
लक्षद्वीप - फोटो : instagram

लक्षद्वीप

यह सूरज की गोद में बसी नीली दुनिया है, जहां कोई भी मौसम या महीना हो ठंड को एंट्री ही नहीं मिलती। सर्दियों में भी पानी गर्म, आसमान साफ और कोरल वर्ल्ड अपनी खूबसूरती पर होता है। लक्षद्वीप में आप स्नॉर्कलिंग, स्कूबा, मिनिकॉय और कवरत्ती भ्रमण के लिए जा सकते हैं।

Warm Places To Visit During Winter Vacation In India in hindi
Elephant Beach Andaman - फोटो : instagram

अंडमान-निकोबार

सर्दियों में सबसे ट्रॉपिकल अनुभव के लिए अंडमान-निकोबार की यात्रा पर जा सकते हैं। यहां सर्दी में भी समुद्र के पानी में पैर डालकर घंटों बैठा जा सकता है। अंडमान-निकोबार में सर्दी सिर्फ कैलेंडर में मिलती है, मौसम में नहीं। अगर यहां आएं तो हैवलॉक बीच, जेल म्यूज़ियम, और ग्लास-बोट राइड का लुत्फ उठाएं।

विज्ञापन
Warm Places To Visit During Winter Vacation In India in hindi
जयपुर - फोटो : amar ujala File

जयपुर

धूप का सौंदर्य और राजस्थानी रॉयल्टी एक साथ अनुभव प्राप्त करने के लिए जयपुर जा सकते हैं। सर्दियों में हल्की-हल्की धूप में जयपुर के किले और हवेलियों का रोमांस कुछ और ही है। यहां ठंड तो होती है पर इतनी नहीं कि सैर में बाधा आए। जयपुर में आप आमेर फोर्ट, हवा महल, सिटी पैलेस और चौखी ढाणी घूमने जा सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed