सब्सक्राइब करें

Yoga Tips: निकली तोंद को अंदर करने के लिए रोजाना करें ये पांच योगासन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 31 Mar 2025 11:09 AM IST
सार

यहां आपको पेट की चर्बी कम करने के लिए प्रभावी योगासनों के बारे में बताया जा रहा है, जिनके नियमित अभ्यास से एक महीने में ही असर दिख सकता है, निकली हुई तोंद कम होकर शरीर की अतिरिक्त चर्बी घट सकती है। 

विज्ञापन
Yoga Asanas To Burn Belly Fat Reduce Yoga Poses in hindi
पेट की चर्बी कम करने के लिए योग - फोटो : Adobe

Yoga Tips To Burn Belly Fat: जीवनशैली में गड़बड़ी और खराब खान-पान का आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर सबसे पहले असर दिखने लगता है। इसके कारण वजन बढ़ना और तोंद बाहर आना आम समस्या हो सकती है। पेट की बढ़ी चर्बी शरीर की बनावट को तो प्रभावित करती ही है, कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकती है। पेट की जिद्दी चर्बी को घटाने के लिए कई तरीके हैं। अनुशासित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर आप कुछ हद तक वजन और चर्बी को बढ़ने से रोक सकते  हैं। इसके अलावा संतुलित और फाइबर युक्त भोजन के सेवन से भी शरीर की सेहत पर सकारात्मक असर देखने को मिलता है। साथ ही शारीरिक गतिविधियां जैसे योग व व्यायाम से चर्बी घटाई जा सकती है। 

loader


अगर आपको मोटापा घटाना हो या पेट की चर्बी कम करनी है तो कुछ योगासनों के नियमित अभ्यास की आदत बना लें। यहां आपको पेट की चर्बी कम करने के लिए प्रभावी योगासनों के बारे में बताया जा रहा है, जिनके नियमित अभ्यास से एक महीने में ही असर दिख सकता है, निकली हुई तोंद कम होकर शरीर की अतिरिक्त चर्बी घट सकती है। 

Trending Videos
Yoga Asanas To Burn Belly Fat Reduce Yoga Poses in hindi
भुजंगासन - फोटो : Amar Ujala

भुजंगासन

पेट की चर्बी कम करने और  पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने में भुजंगासन का अभ्यास मदद करता है। इसके अभ्यास के लिए पेट के बल लेटकर दोनों हथेलियों को कंधों के पास जमीन पर रखें। अब श्वास लेते हुए शरीर के ऊपरी हिस्से को ऊपर उठाएं। कुछ पल इसी स्थिति में रुकें और फिर धीरे-धीरे नीचे आ जाएं। इस क्रिया को पांच से सात बार दोहराएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Yoga Asanas To Burn Belly Fat Reduce Yoga Poses in hindi
नौकासन - फोटो : freepik

नौकासन

बोट पोज जिसे नौकासन भी कहते हैं के अभ्यास से पेट और कमर की चर्बी को कम किया जा सकता है। इस आसन के अभ्यास के लिए जमीन पर पीठ के बल सीधे लेटकर हाथों को शरीर के बगल में रखें। फिर सांस लेते हुए पैरों और शरीर के ऊपरी हिस्से को एक साथ ऊपर उठाएं। इस दौरान शरीर का संतुलन बनाए रखें और इस स्थिति में 10-15 सेकेंड रुकें। फिर धीरे-धीरे वापस पुरानी स्थिति में आ जाएं। इस आसन को पांच से सात बार दोहराएं।

Yoga Asanas To Burn Belly Fat Reduce Yoga Poses in hindi
कपालभाति प्राणायाम - फोटो : Amar Ujala

कपालभाति प्राणायाम

कपालभाति प्राणायाम शक्तिशाली श्वास व्यायाम है जो पेट की चर्बी कम करने में सहायक है। इस आसन के अभ्यास के लिए पद्मासन में बैठें और अपनी कमर सीधी रखें। गहरी सांस लेते हुए तेजी से पेट को अंदर करें और सांस को छोड़ें। लगातार दो से तीन मिनट तक इस आसन को दोहराएं।

विज्ञापन
Yoga Asanas To Burn Belly Fat Reduce Yoga Poses in hindi
धनुरासन - फोटो : freepik

धनुरासन

धनुरासन के अभ्यास से पेट के साथ ही पीठ की मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं और चर्बी घटती है। इसके अभ्यास के लिए पेट के बल लेटकर पैरों को मोड़ें और हाथ से टखनों को पकड़ें। अब सांस लेते हुए पैरों और छाती को ऊपर उठाएं। 10-15 सेकंड इस स्थिति में रुकें और फिर धीरे-धीरे नीचे आएं। इस आसन को भी 5-6 बार दोहराएं। 
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed