{"_id":"65ad44000a67ea6f3202e92a","slug":"ayodhya-ram-mandir-cm-dr-mohan-yadav-and-former-cm-shivraj-will-worship-rajaram-tomorrow-in-orchha-2024-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ayodhya Ram Mandir: सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज कल ओरछा में, आज दोनों ने गाए भजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya Ram Mandir: सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज कल ओरछा में, आज दोनों ने गाए भजन
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, भोपाल/निवाड़ी
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 21 Jan 2024 09:49 PM IST
सार
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवाड़ी जिले के ओरछा आएंगे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रविवार रात ओरछा पहुंच गए हैं। दोनों राजाराम का पूजन करेंगे। इधर दोनों ने रविवार को भजन गाए।
विज्ञापन
1 of 3
सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज भजन गाते दिखे।
- फोटो : अमर उजाला
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवाड़ी जिले के ओरछा आएंगे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रविवार रात ओरछा पहुंच गए हैं। दोनों राजाराम का पूजन करेंगे। इधर दोनों ने रविवार को भजन गाए।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक डॉ. मोहन यादव 22 जनवरी को सुबह 10.40 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे तथा 11.50 बजे ओरछा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 11:55 बजे श्री राम राजा मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना करेंगे। वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 12.50 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
निवाड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ओरछा पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह वे मुख्यमंत्री के साथ मंदिर में आयोजित भजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ वे विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे। शिवराज सिंह चौहान शाम तक ओरछा में रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया इसके साथ टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर लगे होर्डिंग अज्ञात लोगों ने फाड़े
22 जनवरी को धार्मिक नगरी ओरछा में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन को लेकर जगह-जगह लगाए गए होर्डिंग को अज्ञात लोगों ने फाड़ दिए हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखी गई। इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की है, जिसको लेकर पुलिस भी अब मामले की जांच में जुटी हुई है।
बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में रामभक्ति का जोश चरम पर है। यहां नगर पंचायत की क्रेन पर चढ़कर निवाड़ी विधायक अनिल जैन भगवा ध्वज फहराते हुए दिखे। गौरतलब है कि अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। पूरे नगर को भगवा ध्वजों और भगवा पताकाओं से सजा दिया है। निवाड़ी विधायक अनिल जैन भी खुद को नहीं रोक पाए और नगर पंचायत की क्रेन पर चढ़कर हनुमानजी का ध्वज फहराते हुए दिखे।
Trending Videos
2 of 3
भोपाल में राम भजन में शामिल हुए सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
सीेएम ने गाए भजन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले भोपाल में एक 'राम भजन' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भी भजन गाए। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। सीएम ने इस दौरान झालर बजाई तो वीडी शर्मा मंझीरे बजाते दिखे।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav along with party state unit president VD Sharma attends a 'Ram Bhajan' program in Bhopal, ahead of the Ram temple 'Pran Pratishtha' ceremony in Ayodhya tomorrow. pic.twitter.com/ViD9hgS95k
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्रेन से ओरछा जा रहे थे, तब वे भी भजन गाते रहे।
- फोटो : सोशल मीडिया
शिवराज ट्रेन में गाते रहे भजन
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रामलला की प्रतिष्ठा के दिन ओरछा में भगवान श्री राम की पूजा और अर्चना करेंगे। वे ट्रेन से भजन गाते हुए ओरछा जा रहे हैं। उनके ट्रेन में भजन गाते वीडियो सामने आए हैं। शिवराज ने इस दौरान कहा कि 500 साल बाद हम सौभाग्यशाली हैं जो वह दिन देख रहे हैं कि जिस दिन दिव्या और भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं। करोड़ों करोड़ भारतीयों का संघर्ष सफल हुआ। जहां धर्म होता है वहीं विजय होती है। हम सब हर्षित हैं उल्लासित हैं देश प्रफुल्लित है, प्रसन्न है। फिर से दीपावली मनाई जा रही है।
अयोध्या नहीं जाने के सवाल पर वे बोले कि अयोध्या में काफी लोग हैं और इस समय ज्यादा लोगों का जाना उचित नहीं है। लेकिन ओरछा में आपको पता है, भगवान राम दिन में वहीं रहते हैं और रात में अयोध्या जाते हैं यह हम लोगों का विश्वास है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X