{"_id":"695bc3b575ad51aa3206b40f","slug":"mp-news-cm-dr-yadav-invites-investors-in-jaipur-calls-madhya-pradesh-the-most-investment-friendly-state-in-2026-01-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: निवेशकों को CM डॉ.यादव का आमंत्रण,बोले- देश का सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट है मध्य प्रदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: निवेशकों को CM डॉ.यादव का आमंत्रण,बोले- देश का सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट है मध्य प्रदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 05 Jan 2026 07:32 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जयपुर में आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट–टीआईई ग्लोबल समिट 2026 में मध्यप्रदेश को देश का सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट बताते हुए निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश न केवल अनंत संभावनाओं का केंद्र है, बल्कि सरकार निवेशकों को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा राजस्थान और मध्यप्रदेश भाई - भाई, हम सांझा विरासत लेकर चल रहे।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश आज देश का सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट बनकर उभरा है और वर्ष 2025 में सर्वाधिक निवेश पाने वाला देश का तीसरा राज्य रहा है। उन्होंने निवेशकों से आह्वान किया कि वे अपने आइडिया को जमीन पर उतारें, मध्यप्रदेश सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को जयपुर में आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट–टीआईई ग्लोबल समिट 2026 में मध्यप्रदेश सेशन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित देश-विदेश के निवेशक, उद्योगपति और स्टार्ट-अप प्रतिनिधि मौजूद रहे। समिट में मध्यप्रदेश सरकार ने स्टेट पार्टनर के रूप में सहभागिता की।
Trending Videos
जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम
- फोटो : अमर उजाला
एमपी देश का सबसे युवा राज्य, यह टाइगर, चीता स्टेट
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का सबसे युवा राज्य है और यह टाइगर स्टेट, चीता स्टेट, फॉरेस्ट स्टेट, मिनरल स्टेट और बिजली सरप्लस स्टेट होने के साथ-साथ अब निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। देश के मध्य में स्थित होने के कारण मध्यप्रदेश व्यापार, उद्योग, स्टार्ट-अप और निर्यात के लिए एक आदर्श केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 नई उद्योग-अनुकूल नीतियां, विस्तृत लैंड बैंक, पर्याप्त जल उपलब्धता, कुशल मानव संसाधन, मजबूत लॉजिस्टिक्स और पारदर्शी प्रशासन निवेश के लिए आदर्श वातावरण तैयार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: सोशल मीडिया पर आरोपों के मामले में घिरे सोमनाथ भारती, क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का सबसे युवा राज्य है और यह टाइगर स्टेट, चीता स्टेट, फॉरेस्ट स्टेट, मिनरल स्टेट और बिजली सरप्लस स्टेट होने के साथ-साथ अब निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। देश के मध्य में स्थित होने के कारण मध्यप्रदेश व्यापार, उद्योग, स्टार्ट-अप और निर्यात के लिए एक आदर्श केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 नई उद्योग-अनुकूल नीतियां, विस्तृत लैंड बैंक, पर्याप्त जल उपलब्धता, कुशल मानव संसाधन, मजबूत लॉजिस्टिक्स और पारदर्शी प्रशासन निवेश के लिए आदर्श वातावरण तैयार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: सोशल मीडिया पर आरोपों के मामले में घिरे सोमनाथ भारती, क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज किया
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सौजन्य भेंट की
- फोटो : अमर उजाला
प्रदेश में निवेश पर आकर्षक अनुदान दिए जा रहे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में होटल, अस्पताल, एआई, ड्रोन, सेमीकंडक्टर निर्माण सहित कई क्षेत्रों में निवेश पर आकर्षक अनुदान दिए जा रहे हैं। पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जा रहे हैं। रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, आईटी और पेट्रोकेमिकल्स जैसे सेक्टर्स में व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी राज्यों को समान अवसर मिल रहे हैं और मध्यप्रदेश इस स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश को पर्यटन, वन्यजीव संरक्षण और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा राजस्थान और मध्यप्रदेश भाई - भाई, हम सांझा विरासत लेकर चल रहे। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच बढ़ते औद्योगिक सहयोग की सराहना करते हुए डिजिटल परिवर्तन, नवाचार और उद्यमिता को आर्थिक विकास की कुंजी बताया।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, महिला का सिर फोड़ा, स्कूटर में लगाई आग
एमपी टियर-2 शहरों में टेक्नोलॉजी सेक्टर का नेतृत्व कर रहा
समिट में अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश टियर-2 शहरों में टेक्नोलॉजी सेक्टर का नेतृत्व कर रहा है। भोपाल में प्रस्तावित एआई एवं नॉलेज सिटी, डेटा सेंटर नीति, सेमीकंडक्टर और ड्रोन पॉलिसी निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। समिट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों और वैश्विक उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन संवाद कर मध्यप्रदेश में रणनीतिक निवेश और दीर्घकालिक साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की। विशेष एमपी पवेलियन में स्टार्ट-अप्स और कंपनियों ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि मध्यप्रदेश अनंत संभावनाओं का केंद्र है और आने वाले वर्षों में यह देश के औद्योगिक और नवाचार मानचित्र पर अग्रणी भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में होटल, अस्पताल, एआई, ड्रोन, सेमीकंडक्टर निर्माण सहित कई क्षेत्रों में निवेश पर आकर्षक अनुदान दिए जा रहे हैं। पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जा रहे हैं। रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, आईटी और पेट्रोकेमिकल्स जैसे सेक्टर्स में व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी राज्यों को समान अवसर मिल रहे हैं और मध्यप्रदेश इस स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश को पर्यटन, वन्यजीव संरक्षण और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा राजस्थान और मध्यप्रदेश भाई - भाई, हम सांझा विरासत लेकर चल रहे। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच बढ़ते औद्योगिक सहयोग की सराहना करते हुए डिजिटल परिवर्तन, नवाचार और उद्यमिता को आर्थिक विकास की कुंजी बताया।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, महिला का सिर फोड़ा, स्कूटर में लगाई आग
एमपी टियर-2 शहरों में टेक्नोलॉजी सेक्टर का नेतृत्व कर रहा
समिट में अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश टियर-2 शहरों में टेक्नोलॉजी सेक्टर का नेतृत्व कर रहा है। भोपाल में प्रस्तावित एआई एवं नॉलेज सिटी, डेटा सेंटर नीति, सेमीकंडक्टर और ड्रोन पॉलिसी निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। समिट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों और वैश्विक उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन संवाद कर मध्यप्रदेश में रणनीतिक निवेश और दीर्घकालिक साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की। विशेष एमपी पवेलियन में स्टार्ट-अप्स और कंपनियों ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि मध्यप्रदेश अनंत संभावनाओं का केंद्र है और आने वाले वर्षों में यह देश के औद्योगिक और नवाचार मानचित्र पर अग्रणी भूमिका निभाएगा।

कमेंट
कमेंट X