{"_id":"696679c6e77572ba18022f9f","slug":"mp-news-the-grand-launch-of-khelo-mp-youth-games-2026-took-place-with-chief-minister-dr-yadav-unveiling-t-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026’ का भव्य शुभारंभ, सीएम बोले- खिलाड़ियों को समग्र सुविधाएं करायेंगे उपलब्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026’ का भव्य शुभारंभ, सीएम बोले- खिलाड़ियों को समग्र सुविधाएं करायेंगे उपलब्ध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:31 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओलंपिक की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 का शुभारंभ किया। इस आयोजन में प्रदेशभर से 1.50 लाख युवा खिलाड़ी भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सीएम डॉ. यादव बोले प्रदेश के खिलाड़ियों को समग्र सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे। सीएम ने गेम्स का लोगो, मैस्कॉट और एंथेम का लोकार्पण किया।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओलंपिक खेलों की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने खेलो एमपी यूथ गेम्स के लोगो, टी-शर्ट, टॉर्च, एंथेम और मैस्कॉट का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश अब खेलों का मजबूत केंद्र बन चुका है और प्रदेश में वर्तमान में 11 खेल अकादमियां संचालित हो रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “मध्यप्रदेश की जय और हम सब की विजय” के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि निरंतर प्रयासों से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर खेल मंत्री विश्वास सारंग सहित अनेक मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Trending Videos
एमपी खेलो यूथ गेम का शुभारंभ
- फोटो : अमर उजाला
31 जनवरी तक चलेंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 का आयोजन 13 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक प्रदेश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। इस महाकुंभ में मध्यप्रदेश के 10 संभागों से लगभग 1.50 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिताएं अलग-अलग तिथियों में प्रदेशभर के खेल परिसरों में आयोजित होंगी।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: दिग्विजय सिंह ने कहा- राज्यसभा की सीट कर रहा हूं खाली, तीसरी बार नहीं जाएंगे उच्च सदन
राज्य स्तरीय विजेताओं को मिलेंगे 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 में राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को कुल लगभग 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रथम पुरस्कार: 31,000, द्वितीय पुरस्कार 21,000, तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपए मिलेंगे। प्रतियोगिताओं का चयन ब्लॉक स्तर से प्रारंभ होकर राज्य स्तर तक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Dhar News: IG का भोजशाला दौरा, बसंत पंचमी पर 8000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, शांति और सौहार्द की अपील
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 का आयोजन 13 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक प्रदेश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। इस महाकुंभ में मध्यप्रदेश के 10 संभागों से लगभग 1.50 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिताएं अलग-अलग तिथियों में प्रदेशभर के खेल परिसरों में आयोजित होंगी।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: दिग्विजय सिंह ने कहा- राज्यसभा की सीट कर रहा हूं खाली, तीसरी बार नहीं जाएंगे उच्च सदन
राज्य स्तरीय विजेताओं को मिलेंगे 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 में राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को कुल लगभग 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रथम पुरस्कार: 31,000, द्वितीय पुरस्कार 21,000, तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपए मिलेंगे। प्रतियोगिताओं का चयन ब्लॉक स्तर से प्रारंभ होकर राज्य स्तर तक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Dhar News: IG का भोजशाला दौरा, बसंत पंचमी पर 8000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, शांति और सौहार्द की अपील
विज्ञापन
विज्ञापन
एम यूथ गेम्स का टी-शर्ट, टॉर्च, एंथेम और मैस्कॉट का लोकार्पण
- फोटो : अमर उजाला
चार चरणों में होंगी प्रतियोगिताएं
ब्लॉक स्तर: 13 से 16 जनवरी, जिला स्तर: 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तर: 21 से 25 जनवरी, राज्य स्तर: 28 से 31 जनवरी
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल में गौमांस विवाद पर सड़क पर उतरा जय मां भवानी संगठन, स्लॉटर हाउस के डॉक्टर पर गिरी गाज
21 से अधिक खेलों में होगी प्रतिभाओं की पहचान
तीन चरणों में आयोजित होने वाले 11 खेलों में हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, टेबल टेनिस, मल्लखंब, कुश्ती, जूडो, शतरंज और वेटलिफ्टिंग शामिल हैं। चार चरणों में 10 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पिट्टू, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकस्सी और कबड्डी शामिल हैं। वहीं आर्चरी, ताइक्वांडो, क्याकिंग-कैनोइंग, रोइंग, फेंसिंग, शूटिंग और थ्रो-बॉल की प्रतियोगिताएं सीधे राज्य स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- Morena News: स्कूल की लापरवाही, खुले सेप्टिक टैंक में गिरा 18 माह का बच्चा, हुई मौत
प्रदेश के प्रमुख शहरों में होंगी खेल प्रतियोगिताएं
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन प्रदेश के प्रमुख शहरों में किया जाएगा। भोपाल: एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, क्रिकेट (पुरुष), हॉकी (पुरुष), शूटिंग, तैराकी। इंदौर: बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, टेनिस। शिवपुरी: महिला क्रिकेट। ग्वालियर: हॉकी (महिला), बैडमिंटन, पिट्टू। उज्जैन: मल्लखंब, योगासन, कबड्डी, कुश्ती। जबलपुर: खो-खो, आर्चरी। रीवा: फुटबॉल। नर्मदापुरम: शतरंज, ताइक्वांडो। सागर: जूडो होगी।
ये भी पढ़ें- Ujjain: भक्तों की आस्था से खिलवाड़! कालभैरव मंदिर ठगी गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिलेगी राज्य टीम में प्राथमिकता
खेलो एमपी यूथ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य टीम चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। यह आयोजन प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
ब्लॉक स्तर: 13 से 16 जनवरी, जिला स्तर: 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तर: 21 से 25 जनवरी, राज्य स्तर: 28 से 31 जनवरी
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल में गौमांस विवाद पर सड़क पर उतरा जय मां भवानी संगठन, स्लॉटर हाउस के डॉक्टर पर गिरी गाज
21 से अधिक खेलों में होगी प्रतिभाओं की पहचान
तीन चरणों में आयोजित होने वाले 11 खेलों में हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, टेबल टेनिस, मल्लखंब, कुश्ती, जूडो, शतरंज और वेटलिफ्टिंग शामिल हैं। चार चरणों में 10 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पिट्टू, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकस्सी और कबड्डी शामिल हैं। वहीं आर्चरी, ताइक्वांडो, क्याकिंग-कैनोइंग, रोइंग, फेंसिंग, शूटिंग और थ्रो-बॉल की प्रतियोगिताएं सीधे राज्य स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- Morena News: स्कूल की लापरवाही, खुले सेप्टिक टैंक में गिरा 18 माह का बच्चा, हुई मौत
प्रदेश के प्रमुख शहरों में होंगी खेल प्रतियोगिताएं
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन प्रदेश के प्रमुख शहरों में किया जाएगा। भोपाल: एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, क्रिकेट (पुरुष), हॉकी (पुरुष), शूटिंग, तैराकी। इंदौर: बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, टेनिस। शिवपुरी: महिला क्रिकेट। ग्वालियर: हॉकी (महिला), बैडमिंटन, पिट्टू। उज्जैन: मल्लखंब, योगासन, कबड्डी, कुश्ती। जबलपुर: खो-खो, आर्चरी। रीवा: फुटबॉल। नर्मदापुरम: शतरंज, ताइक्वांडो। सागर: जूडो होगी।
ये भी पढ़ें- Ujjain: भक्तों की आस्था से खिलवाड़! कालभैरव मंदिर ठगी गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिलेगी राज्य टीम में प्राथमिकता
खेलो एमपी यूथ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य टीम चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। यह आयोजन प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

कमेंट
कमेंट X