सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP Weather Today: दमोह में चलानी पड़ी नाव, अशोकनगर के कई गांव में भरा पानी, तस्वीरों में देखें कहां-कैसे हालात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भाेपाल Published by: उदित दीक्षित Updated Tue, 23 Jul 2024 07:12 PM IST
सार

Today Weather in MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है। कई में यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है।

विज्ञापन
MP Weather Forecast Today IMD Alert for Rain Food Situation in Damoh Madhya Pradesh News in Hindi
नाव से लोगों को निकाला गया बाहर, घरों में घुसा बारिश का पानी। - फोटो : अमर उजाला

Today Weather in MP Rain Alert:  मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है। कई में यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। हालात ऐसे हैं कि मकानों, दुकानों और स्कूल समेत जगहों पर पानी भर गया है। बारिश से सबसे ज्यादा परेशान अशोकनगर, सागर, दमोह, सिवनी, रायसेन और बालाघाट लोग हैं। आइए, जानते हैं किस जिले में कैसे हैं हालात...। 

Trending Videos
MP Weather Forecast Today IMD Alert for Rain Food Situation in Damoh Madhya Pradesh News in Hindi
इस तरह बरिश बनी आफत। - फोटो : अमर उजाला

तीन गांव पानी में डूबे 
अशोक नगर में कल राज तीन बजे से शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है। जिले के मुंगावली क्षेत्र में  6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। तेज बारिश से नेशनल हाईवे 346 स्थित कुकावली गांव की पुलिया पर पानी आ गया है। पुलिया के आसपास लगभग 400 फीट दोनों और पानी भरा रहा, जिससे वाहनों का आवागमन रुका रहा।

इलाके के तीन गांव  कुकावली, गदुली और ढूड़ेर पानी-पानी हो गए हैं। तीनों गांव के लगभग 60 से अधिक घरों में पानी भर गया है। घरों में कमर से ऊपर तक पानी भरा हुआ है, जिसके कारण लोग घर की छतों पर बैठे हुए हैं। पानी भरने से उनके घरों में रखा पूरा सामान खराब हो गया। वहीं, सड़क पर अधिक पानी आने की वजह से कुकावली के पास की एक पुलिया का कुछ हिस्सा कट गया। इस काराण नेशनल हाईवे भी काफी देर तक बंद रहा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
MP Weather Forecast Today IMD Alert for Rain Food Situation in Damoh Madhya Pradesh News in Hindi
सागर में घरों में घुसा बारिश का पानी। - फोटो : अमर उजाला

दो घंटे की बारिश में सागर पानी पानी 
सागर जिले में सोमवार देर शाम हुई बारिश कहीं लोगों के लिए राहत बन गई तो कहीं यह आफत बनी नजर आई। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए, जबकि शहर की निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया। इन बस्तियों की गलियां छोटे नालों के रूप में तब्दील हो गईं। शहर के शास्त्री वार्ड, संत रविदास वार्ड समेत अन्य इलाकों में भी जलभराव हुआ है।  

MP Weather Forecast Today IMD Alert for Rain Food Situation in Damoh Madhya Pradesh News in Hindi
नाव से उतरते लोग

दमोह में चलानी पड़ गई नाव
दमोह में सोमवार रात को हुई बारिश से शहर के कई इलाकों और लोगों के घरों में पानी भर गया। हालात को देखते हुए एसडीआरएफ टीम को नाव के जरिए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घरों में पानी भरने से गृहस्थी का काफी सामान खराब हो गया।  

शहर के वैशाली नगर और सुभाष कॉलोनी क्षेत्र बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो गया था। एसडीआरएफ टीम ने नाव के जरिए यहां करीब 10 लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा मागंज वार्ड चार में भी कुछ परिवार पानी में फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला। यहां लोगों के वाहन पानी में डूब गए।  

विज्ञापन
MP Weather Forecast Today IMD Alert for Rain Food Situation in Damoh Madhya Pradesh News in Hindi
बारिश ने बिगाड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

अचानक नाले में आया पानी, पेड़ पर चढ़े दो युवक
प्रदेश के सिवनी जिले के मुवारी-खापा गांव के बीच बने नाले में अचानक पानी आ गया। इससे यहां से गुजर रहे दो युवक जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

रुक-रुककर हो रही है तेज बरसात 
प्रदेश के रायसेन जिले में भी बारिश का दौर जारी है। यहां रुक-रुककर तेज बरसात हो रही है। जिले के सिलवानी में बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा, इससे लोगों की आवाजाही बंद हो गई। पुल के दोनों ओर फंसे राहगीर पानी कम होने का इंतजार करते रहे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed