{"_id":"63e634b1100ce4024001795f","slug":"painful-road-accidents-in-many-cities-of-madhya-pradesh-three-died-in-indore-2023-02-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हादसों का शुक्रवार: मध्यप्रदेश के कई शहरों में दर्दनाक सड़क हादसे, इंदौर में तीन, रतलाम-शहडोल में एक-एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसों का शुक्रवार: मध्यप्रदेश के कई शहरों में दर्दनाक सड़क हादसे, इंदौर में तीन, रतलाम-शहडोल में एक-एक की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Fri, 10 Feb 2023 05:49 PM IST
सार
हादसों का शुक्रवार: मध्यप्रदेश के कई शहरों में दर्दनाक सड़क हादसे, इंदौर में तीन, रतलाम-शहडोल में एक-एक की मौत
विज्ञापन
MP में दर्दनाक सड़क हादसा
- फोटो : सोशल मीडिया
मध्यप्रदेश में शुक्रवार का दिन हादसों के नाम रहा। भोपाल, इंदौर, रतलाम, शहडोल, गुना, छतरपुर में कई लोग सड़क हादसों के शिकार हुए। इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसे में चार साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं, शहडोल में एक ट्रक चालक की जान चली गई। रतलाम में बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई।
Trending Videos
इंदौर: हादसे के बाद दंपत्ति की गाड़ी और डंपर
- फोटो : सोशल मीडिया
शहडोल में ट्रक चालक की मौत
शहडोल जिले के पथखई घाट में एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि चालक का शव ट्रक के नीचे ही दब गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि ट्रक में भारी-भरकम रेलवे का सामान लोड था, जिसकी वजह से चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद शव को निकाला जा सका है। हादसा पथखई घाट के अंधे मोड़ पर हुआ। इसके पहले भी इस मोड़ पर हादसे हो चुके हैं। वाहन चालकों को यहां कुछ दिखाई नहीं देता, जिसकी वजह से वे यहां हादसे का शिकार हो जाते हैं।
शहडोल जिले के पथखई घाट में एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि चालक का शव ट्रक के नीचे ही दब गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि ट्रक में भारी-भरकम रेलवे का सामान लोड था, जिसकी वजह से चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद शव को निकाला जा सका है। हादसा पथखई घाट के अंधे मोड़ पर हुआ। इसके पहले भी इस मोड़ पर हादसे हो चुके हैं। वाहन चालकों को यहां कुछ दिखाई नहीं देता, जिसकी वजह से वे यहां हादसे का शिकार हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहडोल: दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
तेज रफ्तार डंपर ने ली महिला की जान
रतलाम जिले के जावरा चौपाटी क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गई, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। दर्दनाक सड़क हादसे की पूरी तस्वीर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
पुलिस के अनुसार घटना में गोठड़ा निवासी अंगूरबाला की मौत हुई है। अंगूरबाला गांव के ईश्वर नामक व्यक्ति के साथ जावरा बस स्टैंड की ओर आ रही थी। वह जावरा चौपाटी क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर उन्हें ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में टक्कर मारकर निकल गया। टक्कर लगते ही चालक बाइक सहित सड़क पर आ गिरा और महिला डंपर के पिछले हिस्से की चपेट में आ गई।
रतलाम जिले के जावरा चौपाटी क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गई, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। दर्दनाक सड़क हादसे की पूरी तस्वीर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
पुलिस के अनुसार घटना में गोठड़ा निवासी अंगूरबाला की मौत हुई है। अंगूरबाला गांव के ईश्वर नामक व्यक्ति के साथ जावरा बस स्टैंड की ओर आ रही थी। वह जावरा चौपाटी क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर उन्हें ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में टक्कर मारकर निकल गया। टक्कर लगते ही चालक बाइक सहित सड़क पर आ गिरा और महिला डंपर के पिछले हिस्से की चपेट में आ गई।
उज्जैन: बिजली के पोल से टकराई बलेनो कार
- फोटो : अमर उजाला
देवास रोड पर तेज गति से कार दौड़ा रहे युवक हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर को पार करते हुए खेत में विद्युत पोल से टकरा गई और पोल पर लगे विद्युत डीपी में फंस गई। हादसे में दोनों कार सवार युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों और क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार देवास से उज्जैन की ओर तेज रफ्तार से आ रही बलेनो कार क्रमांक एमपी 09 सी एस 5719 डिवाइडर क्रॉस करते हुए बिजली के पोल में जा फंसी। दुर्घटना इतनी जल्दी घटित हुई कि राहगीर कुछ समझ पाते इसके पहले ही कार मैं बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
गुना: खड़े ट्रक से टकराई चार्टेड बस
- फोटो : अमर उजाला
खड़े ट्रक से टकराई चार्टर्ड बस
इंदौर से चंदेरी जा रही चार्टर्ड बस गुरुवार रात करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए, जबकि बस क्लीनर की मौत हो गई। यात्रियों ने बताया है कि जंजाली चौराहे पर पहुंचते ही बस सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 4060 में पीछे से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक एमपी 13 पी 2745 में 50 से 52 लोग सवार बताए गए हैं, जिनमें 20 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने 14 घायलों को राघौगढ़ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गुना जिला अस्पताल भेजा। बस में सवार ज्यादातर घायल गुना और अशोकनगर जा रहे थे।
इंदौर से चंदेरी जा रही चार्टर्ड बस गुरुवार रात करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए, जबकि बस क्लीनर की मौत हो गई। यात्रियों ने बताया है कि जंजाली चौराहे पर पहुंचते ही बस सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 4060 में पीछे से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक एमपी 13 पी 2745 में 50 से 52 लोग सवार बताए गए हैं, जिनमें 20 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने 14 घायलों को राघौगढ़ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गुना जिला अस्पताल भेजा। बस में सवार ज्यादातर घायल गुना और अशोकनगर जा रहे थे।

कमेंट
कमेंट X