मेघालय से लापता इंदौर के कपल के मामले में नया मोड़ आया है। राजा रघुवंशी की लाश खाई में मिलने के बाद उनकी पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। वहीं, मेघालय के डीजीपी ने बताया कि इस हत्या के मामले में राजा की पत्नी समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
Indore couple: शादी, हनीमून और हत्या..., पत्नी सोनम ने ही कराया मर्डर, जानें राजा रघुवंशी मामले की क्रोनोलॉजी
Indore Couple Missing: राजा रघुवंशी की लाश खाई में मिलने के बाद अब उनकी पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस रिपोर्ट में पढ़िए, शादी, हनीमून और हत्या की अब तक की कहानी।
सबसे पहले जानिए कैसे हुए हनीमून मिस्ट्री की शुरुआत?
इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम के साथ धूमधाम से हुई। शादी के करीब आठ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए। कपल इंदौर से गुवाहाटी पहुंचा और कामाख्या माता के दर्शन किए। एक दो दिन घूमने के बाद राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के शिलांग के लिए रवाना हुए। इस बीच राजा और सोनम की परिजनों से बात होती रही। लेकिन, बाद में उनसे बात नहीं हो सकी। 24 मई को दोनों के मोबाइल नंबर बंद हो गए। काफी इंतजार और प्रयास के बाद भी दोनों से परिवार वालों का संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद इंदौर से सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन शिलांग पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर दोनों की तलाश शुरू की।
ये भी पढ़ें: मौत बांट रहा रहस्यमयी जानवर कौन? अब तक छह ने दम तोड़ा, कई का चल रहा इलाज, मामला क्या?
लगातार प्रयास, पर नहीं मिली सफलता
24-25 मई के बाद से शिलांग पुलिस समेत प्रशासन की अन्य टीमें राजा और सोनम की जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। पहाड़ी, चट्टान और जंगली इलाका होने के कारण सर्चिंग टीम को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार खराब मौसम भी सर्च अभियान में बाध बना। स्थानीय पुलिस ने होम स्टे में मिले कपल के बैग खोलकर तलाशी ली, लेकिन उसमें मोबाइल फोन और आभूषण नहीं मिले। खोजी कुत्तों को दोनो के कपड़े सुंघाकर तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन कुत्ते जहां तक गए, वहां भी दोनों नहीं मिले। काफी प्रयास के बाद भी दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने उनकी जानकारी देने वालों को पांच लाख का इनाम देने की घोषणा की। इधर, पुलिस लगातार दोनों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। राजा और सोनम के गाइड से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि वे शिलांग से पचास किलोमीटर दूर डबलडेकर रूट पर घूमने के लिए गए थे। दोनों ने एक स्कूटी भी रेंट पर ली थी। स्कूटी संचालक और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों एक हजार सीढ़ियां उतरकर खाई वाले हिस्से में घूमने गए थे। उसके बाद से वे लापता हो गए, जबकि उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली। पुलिस दोनों को उनके रूट पर लगातार तलाश रही थी।
राजा का शव मिला, की गई थी बेरहमी से हत्या
दो जून को ड्रोन कैमरे से इंदौरी कपल की तलाश कर रही खोजी टीम को शिलांग के डबलडेकर रूट पर वेइसाडोंग की 150 फीट गहरी खाई में राजा का शव मिला। शव के पास दवा और एक सफेद रंग की टीशर्ट मिली है। कई दिन पुराना शव होने के कारण पहचान मुश्किल थी। राजा के भाई विपिन ने शव की पहचान की। उसके हाथ पर नाम भी गुदा हुआ था। शव पर चोट के कई निशान थे। पुलिस ने पहचान के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन आई पीएम रिपोर्ट में राजा की बेरहमी से हत्या की बात सामने आई। शिलांग एसपी विवेक सिम के अनुसार, राजा के शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले थे। खाई में लाश फेंकने के कारण उसके शरीर की हड्डियां भी टूट गई थीं। पुलिस ने राजा की हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किया है। जिस हथियार से उसकी हत्या की गई थी, वह पेड़ काटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया। सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस जगह राजा का शव मिला वह जगह, जहां स्कूटर मिला उससे 25 किमी दूर है।
ये भी पढ़ें: ट्राला पलटते ही चपटी हुई कार, चार बच्चों समेत दो परिवार में नौ मौतें; झाबुआ हादसे की दर्दनाक तस्वीरें
राजा का अंतिम संस्कार
राजा के भाई इसके बाद विपिन उसका शव लेकर इंदौर आए, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी और अपने घर पर एक पोस्टर लगाया। जिस पर लिखा था- मैं मरा नहीं, मारा गया हूं...। वहीं, राजा की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने इंसाफ चाहिए और सीबीआई की जांच चाहिए, जैसे नारे लगाकर न्याय की मांग की। उधर, शिलांग में पुलिस सोनम की तलाश कर रही है। राजा रघुवंशी की हत्या कर जहां लाश फेंकी गई थी, उससे कुछ दूरी पर लाल और काले रंग की जैकेट मिली थी। पुलिस ने उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह सोनम की है।