Air Force Officer Funeral: देश की रक्षा में तैनात एयरफोर्स पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ऋषिकांत विश्वकर्मा सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। एयरफोर्स ऑफिसर ऋषिकांत मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रहने वाले थे। रविवार को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव तिंदनी पहुंचा। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान हर किसी की आंखें नम नजर आईं। ऋषिकांत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया था। इस दौरान 'जय हिंद' और ऋषिकांत विश्वकर्मा अमर रहे के नारे लगातार गूंजते रहे।
MP: बहन की शादी में आए एयरफोर्स अफसर को तिरंगे में लपेटकर दी अंतिम विदाई, बेटी पूछती रही- मां पापा कब आएंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sun, 15 Jun 2025 11:24 PM IST
सार
Air Force Officer Funeral: नरसिंहपुर के तिंदनी गांव के एयरफोर्स अधिकारी ऋषिकांत विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई थी। उनकी चार साल की बेटी ने 'जय हिंद पापा' कहकर विदाई दी। लेकिन, वह मां से पूछती रही- 'पापा कब आएंगे'।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X