सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP News: गाडरवाड़ा में कुर्सी पर बैठते समय लड़खड़ाए सीएम मोहन यादव, साथियों ने गिरने से बचाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर Published by: दिनेश शर्मा Updated Mon, 09 Jun 2025 08:16 PM IST
सार

गाडरवारा में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव मंच पर गिरते-गिरते बचे। उन्होंने 80 करोड़ की 135 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। सभा में मोदी की नीति, राम मंदिर, लाड़ली बहना योजना, ग्रामीण परिवहन और त्योहारों की चर्चा की। रक्षाबंधन पर बहनों को बोनस देने की घोषणा की।
 

विज्ञापन
MP News: CM Mohan Yadav stumbled while sitting on a chair in Gadarwara, colleagues saved him from falling
नरसिंहपुर में सीएम मोहन कुर्सी पर बैठते समय लड़खड़ा गए। - फोटो : सोशल मीडिया
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव हादसे का शिकार होते होते बाल-बाल बचे हैं। नरसिंहपुर जिले के गाड़रवाड़ा में मंच पर सीएम गिरते-गिरते बचे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया।


जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव असंतुलित होकर मंच पर गिरते-गिरते बचे। यह घटना उस समय हुई जब वे एक दिव्यांग बच्ची से संवाद करते हुए उसके पास नीचे बैठने का प्रयास कर रहे थे। संतुलन बिगड़ने पर वे लड़खड़ा गए, हालांकि मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत संभाल लिया।

बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार को गाडरवारा पहुंचे थे, जहां उन्होंने 80 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत वाली 135 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर में रोड शो भी किया, जिसमें जनता ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया।

भय के बिना प्रीति नहीं होती
जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को "सोने की चिड़िया" से आगे बढ़ाकर "सोने का बाज" बना रहे हैं—एक ऐसा राष्ट्र जो अपनी सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ दुश्मनों को पकड़कर ला सके। उन्होंने कहा, "भय के बिना प्रीति नहीं होती। हमें समर्थ और जागरूक राष्ट्र बनाना होगा।"

 
Trending Videos
MP News: CM Mohan Yadav stumbled while sitting on a chair in Gadarwara, colleagues saved him from falling
गाडरवाड़ा में संबोधित करते सीएम मोहन यादव - फोटो : सोशल मीडिया
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में भगवान राम का नाम लेने पर दंगे होते थे। सुप्रीम कोर्ट के श्रीराम मंदिर के पक्ष में फैसले को भी कांग्रेस ने स्वीकार नहीं किया। लेकिन आज देशभर के लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं, और प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर निर्माण के हर पल में सहभागिता निभाई है।

बहनों के राखी पर देंगे बोनस
डॉ. यादव ने "लाड़ली बहना योजना" को स्थायी बताते हुए कहा कि यह कोई चुनावी वादा नहीं, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण का निरंतर प्रयास है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में महिलाओं को योजना के तहत 3000 तक की राशि मिलेगी और इस रक्षाबंधन पर उन्हें विशेष बोनस भी दिया जाएगा।

गांवों में चलेंगी सरकारी बसें
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश के गांव-गांव में सरकारी बसें चलाई जाएंगी, जिससे ग्रामीण परिवहन को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम ने कहा है कि बिना शक्ति के भक्ति अधूरी है। इसलिए हम प्रदेश को न केवल भक्ति में अग्रणी, बल्कि शक्ति और जागरूकता में भी सक्षम बना रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा और दशहरे को विशेष रूप से मनाने की भी घोषणा की। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed