{"_id":"67925df31d4324d87d03bfbe","slug":"mp-news-bundelkhand-s-lionesses-pulled-their-friend-out-of-the-tiger-s-mouth-2025-01-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: बुंदेलखंड की 'शेरनियां' बाघ के मुंह से खींच लाईं सहेली को, पंजे के नीचे दबा देख महिलाओं का खौला खून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बुंदेलखंड की 'शेरनियां' बाघ के मुंह से खींच लाईं सहेली को, पंजे के नीचे दबा देख महिलाओं का खौला खून
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 24 Jan 2025 07:02 PM IST
सार
Tiger Attack: पन्ना जिले के विक्रमपुर गांव में बाघ ने बकरी चराने गई महिला आशा पाल पर हमला कर दिया। साथ की महिलाओं ने पत्थर और लाठियां फेंककर बाघ को भगाया। महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वन विभाग बाघ की तलाश और सुरक्षा में जुटा है।
विज्ञापन
पन्ना में सहेली को बचाने बाघ से भिड़ गईं महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
पन्ना जिले में बकरी चराने गई महिला पर बाघ के हमले का मामला सामने आया है। जहां साथ में गई महिलाओं ने बमुश्किल महिला की जान बचाई। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Trending Videos
पन्ना में महिला पर बाघ ने हमला कर दिया
- फोटो : अमर उजाला
पीछे से किया हमला
बाघ के मुंह से बचकर आई आशा पाल ने बताया कि मैं अपनी चाची और कुछ अन्य महिलाओं के साथ घर से थोड़ी दूर बकरी चराने गए थे। मैं बैठी हुई थी तभी पीछे से बाघ ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से मैं घबरा गई। मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया। मेरी चाची और अन्य महिलाओं ने देखा तब मैं बाघ के पंजे के नीचे थी। उन्होंने भी शोर मचाया और उनके हाथ में जो आया, जैसे पत्थर-लकड़ी उठा-उठाकर बाघ पर फेंकने लगीं। कुछ ही देर में बाघ वहां से भाग निकला।
ये भी पढ़ें: Tiger Attack: MP के बाघ क्यों हो रहे 'आदमखोर'? किसी की गर्दन खाई, किसी को चीरा; एक महीने में इतने बने निवाला
जो हाथ में आया, वो बाघ पर दे मारा
घायल के साथ गई उसकी चाची कौशल्या पाल बताती हैं कि हमारी बहू आशा पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे दबाए बैठा था तो हमने शोर मचाकर बाघ पर पत्थर, लाठी, डंडे, सो भी हाथ में आया फेंकना शुरू कर दिया। इससे बाघ घबरा गया और बहू को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
बाघ के मुंह से बचकर आई आशा पाल ने बताया कि मैं अपनी चाची और कुछ अन्य महिलाओं के साथ घर से थोड़ी दूर बकरी चराने गए थे। मैं बैठी हुई थी तभी पीछे से बाघ ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से मैं घबरा गई। मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया। मेरी चाची और अन्य महिलाओं ने देखा तब मैं बाघ के पंजे के नीचे थी। उन्होंने भी शोर मचाया और उनके हाथ में जो आया, जैसे पत्थर-लकड़ी उठा-उठाकर बाघ पर फेंकने लगीं। कुछ ही देर में बाघ वहां से भाग निकला।
ये भी पढ़ें: Tiger Attack: MP के बाघ क्यों हो रहे 'आदमखोर'? किसी की गर्दन खाई, किसी को चीरा; एक महीने में इतने बने निवाला
जो हाथ में आया, वो बाघ पर दे मारा
घायल के साथ गई उसकी चाची कौशल्या पाल बताती हैं कि हमारी बहू आशा पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे दबाए बैठा था तो हमने शोर मचाकर बाघ पर पत्थर, लाठी, डंडे, सो भी हाथ में आया फेंकना शुरू कर दिया। इससे बाघ घबरा गया और बहू को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
साहसी महिलाएं घायल को बाघ के मुंह से बचाकर कंधे पर लादकर अस्पताल भी ले आईं।
- फोटो : अमर उजाला
शरीर में कई जगह चोटें
हमले में महिला को शरीर पर कई जगह चोट पहुंची है। बाघ के नाखून और दांत के घाव हैं। आनन-फानन में ग्रमीण घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर गईं, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी स्थिति में सुधार है।
ये भी पढ़ें: Umaria News: खाने की लालच में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा बाघ, एक व्यक्ति पर कर दिया हमला
वन विभाग की टीम सर्चिंग में जुटी..
घटना की जानकारी वन विभाग को की गई। जहां तत्काल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ को तलाशने और लोगों को उस एरिया से दूर करने में जुट गई है। हिदायत दी गई है कि जब तक बाघ जंगल में ना चला जाए कोई भी जानवर चराने न जाएं।
हमले में महिला को शरीर पर कई जगह चोट पहुंची है। बाघ के नाखून और दांत के घाव हैं। आनन-फानन में ग्रमीण घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर गईं, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी स्थिति में सुधार है।
ये भी पढ़ें: Umaria News: खाने की लालच में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा बाघ, एक व्यक्ति पर कर दिया हमला
वन विभाग की टीम सर्चिंग में जुटी..
घटना की जानकारी वन विभाग को की गई। जहां तत्काल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ को तलाशने और लोगों को उस एरिया से दूर करने में जुट गई है। हिदायत दी गई है कि जब तक बाघ जंगल में ना चला जाए कोई भी जानवर चराने न जाएं।

कमेंट
कमेंट X