सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Bageshwar Dham: तस्वीरों में बागेश्वर धाम का नया साल, लाखों की भीड़ जुटी, पंडित शास्त्री ने लिए यह तीन संकल्प

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 02 Jan 2025 10:40 AM IST
सार

Bageshwar Dham: कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखने व इस वर्ष सनातन धर्म प्रेमियों को जोड़ने के लिए एकता यात्रा करने की बात बाबा बागेश्वर ने बागेश्वर धाम में नए साल के पहले दिन कही। उन्होंने 251 कन्याओं के विवाह का भी संकल्प लिया।

विज्ञापन
Lakhs of people gathered at Bageshwar Dham on New Year
बाबा बागेश्वर - फोटो : अमर उजाला

बागेश्वर धाम में नए वर्ष के पहले दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और परिक्रमा की। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुनिया भर के लोगों को अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का नौजवान नए साल की शुरुआत होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बदलाव की बयार है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि आज बागेश्वर धाम आए लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लिया है और नया वर्ष मंगलमय हो ऐसी प्रार्थना की है।

Trending Videos
Lakhs of people gathered at Bageshwar Dham on New Year
भक्तों की जुटी भीड़ - फोटो : अमर उजाला

गत वर्ष में 32 लाख से अधिक लोगों ने लिया अन्नपूर्णा का प्रसाद
बागेश्वर बाबा ने बताया कि अन्नपूर्णा कार्यालय के आंकड़ों एवं खर्च हुए राशन सामग्री के मुताबिक 32 लाख से अधिक लोगों ने वर्ष 2024 में अन्नपूर्णा का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा बागेश्वर धाम में अनवरत चल रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अन्नपूर्णा का प्रसाद नि:शुल्क मिल रहा है।


11 हजार पौधे रोपे, 18 कैंप लगे, लोगों को मिला लाभ
बाबा बागेश्वर ने गत वर्ष की सेवाओं की चर्चा करते हुए कहा कि विगत वर्ष करीब 11 हजार पौधे रोपे गए। वहीं स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए करीब डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिसके माध्यम से 500 महिला, पुरुषों को नेत्र ज्योति मिली और हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Lakhs of people gathered at Bageshwar Dham on New Year
बाबा बागेश्वर - फोटो : अमर उजाला

दुनिया के कई देशों में जगी सनातन की अलख
साल 2024 में बागेश्वर महाराज ने विश्व के कई देशों की यात्रा कर सनातन धर्म की अलख जगाई। बाबा बागेश्वर ने फिजी, न्यूजीलैंड, मुस्लिम देश दुबई, ऑस्ट्रेलिया और लंदन पहुंच कर सनातन प्रेमियों को जगाया। उन्होंने सभी सनातन प्रेमियों से कहा कि अपने धर्म के लिए अब एक साथ उठ खड़े होने का समय आ गया है।

Lakhs of people gathered at Bageshwar Dham on New Year
बाबा बागेश्वर - फोटो : अमर उजाला

सैकड़ों वर्ष बाद हुई सनातन एकता के लिए पदयात्रा
बाबा बागेश्वर ने बताया कि गत वर्ष 101 संत महापुरुष धाम पर आए और आठ महापुरुषों ने बालाजी को कथा श्रवण कराई। यहां 160 बेटियों के विगत वर्ष विवाह हुये। उन्होंने बताया कि जात-पात की दीवार तोड़ने का जो बिगुल बागेश्वर धाम से फूंका गया है, उसका प्रभाव दिखने लगा है। 160 किलोमीटर की सनातन जोड़ो पैदल यात्रा सैकड़ों वर्ष बाद हुई है। इस पदयात्रा के दौरान समरसता भोज के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास हुआ है।

विज्ञापन
Lakhs of people gathered at Bageshwar Dham on New Year
बाबा बागेश्वर - फोटो : अमर उजाला

इस साल के तीन संकल्प, फिर होगी सनातन जोड़ो पदयात्रा
बाबा बागेश्वर ने अपने संदेश के माध्यम से अवगत कराया कि इस वर्ष भी सनातन एकता यात्रा की जाएगी। लोगों को जोड़ने के लिए यह यात्रा की जायेगी। उन्होंने नए साल के तीन संकल्पों को बताते हुए कहा कि 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा, जिसमें 108 कन्याएं आदिवासी समुदाय से होगी और 151 कन्याएं अन्य समुदायों से होंगी। उन्होंने ने बताया कि दूसरा संकल्प कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखने व तीसरे संकल्प में फिर इस वर्ष सनातन धर्म प्रेमियों को जोड़ने के लिए एकता यात्रा करना शामिल है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed