दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को सपत्नीक बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर भगवान का पूजन अर्चन व अभिषेक किया। उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए।
Baba Mahakal: कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी के कानों में कह गए मनोकामना
Deputy CM Pravesh Verma: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन किए। वर्मा अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे। मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा और आकाश शर्मा ने नंदी हॉल में पूजन करवाया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर की उप प्रशासक सिम्मी यादव ने बताया कि नई दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के उपरांत मंदिर की दर्शन व्यवस्था की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन व्यवस्था तारीफ के काबिल है। प्रदेश सरकार यहां अच्छा काम कर रही है। बाबा महाकाल का पूजन दर्शन करने के साथ ही नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना भी कही। इस दौरान पूजन पुजारी राजेश शर्मा और पुजारी आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक एसएल सोनी और सिम्मी यादव द्वारा उनका सम्मान किया गया।
केजरीवाल को शिकस्त देकर बने 'हीरो'
प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को चार हजार से ज्यादा मतों के करारी शिकस्त दी है। प्रवेश वर्मा दो बार के सांसद और ये दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। इससे पहले राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने साल 2013 में दिल्ली के महरौली विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता योगानंद शास्त्री को हराकर चुनाव जीता था। इसके बाद 2014 और 2019 में पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा लोकसभा के लिए चुने गए थे।
पूर्व सीएम के बेटे हैं प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा बड़े राजनीतिक घराने से आते हैं और वे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। सात नवंबर 1977 में जन्मे प्रवेश वर्मा ने शुरुआती शिक्षा दिल्ली के आरके पुरम में स्थित डीपीएस स्कूल से पूरी की और Delhi University के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके साथ ही उन्होंने बिजनेस में MBA भी किया है।
पत्नी का भी राजनीतिक घराने से ताल्लुक
प्रवेश वर्मा के परिवार के बारे में तो उनकी पत्नी स्वाति सिंह वर्मा भी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता विक्रम वर्मा की बेटी हैं। उनकी मां नीना वर्मा वर्तमान में विधायक हैं। उन्होंने भी एमबीए की डिग्री हासिल की है। बता दें कि स्वाति वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा सीट से डमी प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भी दाखिल किया था। स्वाति वर्मा एक बिजनेस वुमन होने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और उनकी नेटवर्थ भी 17 करोड़ रुपये के आसपास है।
दो बेटियां और एक बेटा
प्रवेश वर्मा और स्वाति वर्मा के दो बेटियां और एक बेटा है। बेटियों के नाम सनिधि और त्रिशा हैं और दोनों ही विधानसभा चुनाव की कैम्पेनिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेतीं नजर आई थीं। पिता की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि दिल्ली वाले समझ गए कौन उनका मजाक उड़ा रहा है, कौन उनकी भावनाओं के साथ खेल रहा है। इस बार दिल्ली ने झूठ को जीतने नहीं दिया। प्रवेश वर्मा के बेटे का नाम शिवेन है।
ज्वेलरी, कार कलेक्शन और करोड़ों का घर
अरविंद केजरीवाल को चुनावी रण में हराने वाले प्रवेश वर्मा के कार कलेक्शन में एक फॉर्च्यूनर कार, इनोवा हाइक्रॉस और XUV700 है, जबकि पत्नी के नाम पर एक बलेनो कार दर्ज है. वहीं ज्वेलरी की बात करें, तो प्रवेश वर्मा के पास 9 लाख रुपये का 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जबकि पत्नी के पास करीब 45 लाख रुपये मूल्य की Gold Jewellery है।
वहीं, बच्चों के पास करीब 30 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। प्रवेश वर्मा की फैमिली के नाम पर 4.56 करोड़ रुपये कीमत की एग्रीकल्चर लैंड, 8 करोड़ के आस-पास की नॉन एग्रीकल्चर लैंड, 5 करोड़ कीमत की कॉमर्शियल बिल्डिंग, दिल्ली के द्वारका में 1 करोड़ रुपये के आस-पास कीमत का फ्लैट है।

कमेंट
कमेंट X