मेरठ डीएम दीपक मीणा ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं बागपत में भी कांवड़ यात्रा पर 200 कैमरों की निगरानी रहेगी। साथ ही कांवड़ियों की स्वास्थय व्यवस्था की भी देखभाल की जाएगी।
शाम करीब साढ़े चार बजे एडीजी राजीव सब्बरवाल देवबंद की मंगलौर रोड पुलिस चौकी पर पहुंचे जहां उन्होंने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी देहात सूरज रॉय ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। करीब आधा घंटा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद एडीजी सहारनपुर की तरफ रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: UP: आज सीएम योगी से मिलेंगे मंत्री दिनेश खटीक, इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, बताया-किस बात से हुए ज्यादा आहत
32 सेक्टर में बांटा हाईवे
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव के मुताबिक एनएच-58 हाईवे को 32 सेक्टर में बांटा गया है। जहां पर बाइकों पर पुलिसकर्मी 24 घंटे गश्त करेंगे। एसएसपी और एसपी सिटी रोजाना इसकी निगरानी करेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी होगी और 24 और 25 जुलाई के लिए तीन हेलिकॉप्टर मांगे गए हैं। इन हेलिकॉप्टरों से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा होगी और सुरक्षा का भी जायजा लिया जाएगा।
शाम करीब साढ़े चार बजे एडीजी राजीव सब्बरवाल देवबंद की मंगलौर रोड पुलिस चौकी पर पहुंचे जहां उन्होंने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी देहात सूरज रॉय ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। करीब आधा घंटा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद एडीजी सहारनपुर की तरफ रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: UP: आज सीएम योगी से मिलेंगे मंत्री दिनेश खटीक, इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, बताया-किस बात से हुए ज्यादा आहत
32 सेक्टर में बांटा हाईवे
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव के मुताबिक एनएच-58 हाईवे को 32 सेक्टर में बांटा गया है। जहां पर बाइकों पर पुलिसकर्मी 24 घंटे गश्त करेंगे। एसएसपी और एसपी सिटी रोजाना इसकी निगरानी करेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी होगी और 24 और 25 जुलाई के लिए तीन हेलिकॉप्टर मांगे गए हैं। इन हेलिकॉप्टरों से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा होगी और सुरक्षा का भी जायजा लिया जाएगा।