सब्सक्राइब करें

Sharadiya Navratri: मां त्रिपुरा सुंदरी को श्रद्धालुओं ने अर्पित की पांच किलोमीटर लंबी चुनरी, लिया आशीर्वाद

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: प्रिया वर्मा Updated Mon, 22 Sep 2025 03:40 PM IST
सार

वागड़ के शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में आज नवरात्र स्थापना के पहले दिन भक्तों ने मातारानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मप्र से आए श्रद्धालुओं ने माता को 5 किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित की।

विज्ञापन
Sharadiya Navratri: 5-Kilometer Long Chunari Of Mafered toa Tripura Sundari, Devotees Seek Blessings
मां त्रिपुरा सुंदरी, बांसवाड़ा - फोटो : अमर उजाला

शारदीय नवरात्रि के मौके पर वागड़ के शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी में आज हजारों श्रद्धालुओं ने मातारानी के दर्शन किए। प्रातः 5 बजे मंदिर में दर्शन आरंभ हुए, इससे पहले ही बड़ी संख्या में भक्तजन कतारों में खड़े थे। मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने मातारानी को 5 किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित कर भक्ति भाव व्यक्त किया।

Trending Videos
Sharadiya Navratri: 5-Kilometer Long Chunari Of Mafered toa Tripura Sundari, Devotees Seek Blessings
श्रद्धालुओं ने अर्पित की पांच किमी लंबी चुनरी - फोटो : अमर उजाला
नवरात्रि की प्रतिपदा पर मंदिर प्रातः से ही भक्तों से भरा रहा। भक्तजन वाहनों और पदयात्रा के माध्यम से मंदिर पहुंचे, जिससे लंबी कतारें बन गईं। नित्य पूजन के बाद प्रातः 7 बजे आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और मां से सुख-समृद्धि की कामना की। प्रतिपदा के दिन भक्तों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें: Sharadiya Navratri: पीएम और उपराष्ट्रपति समेत कई CM लगा चुके मां त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में धोक, जानें महिमा
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Sharadiya Navratri: 5-Kilometer Long Chunari Of Mafered toa Tripura Sundari, Devotees Seek Blessings
मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब - फोटो : अमर उजाला
जयकारों के बीच विशाल चुनरी अर्पित
राष्ट्रीय विश्वकर्मा वंशी सेना के प्रदेश सचिव चिराग पंचाल ने बताया कि जैसे हर वर्ष की परंपरा है, इस बार भी अश्विन नवरात्रि की एकम को मां त्रिपुरा सुंदरी को 5 किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नंदकिशोर पंचाल, स्थानीय जिलाध्यक्ष हरीश पंचाल और इंदौर से करीब 400 वाहनों में भक्तजन अमावस्या के दिन बांसवाड़ा शहर होते हुए मंदिर पहुंचे। रात्रि में जगराता एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। प्रतिपदा को प्रातः 8 बजे मां त्रिपुरा सुंदरी को जयकारों के बीच चुनरी अर्पित की गई। पंचाल समाज चौदह चौखरा ट्रस्ट मंडल द्वारा भक्तों का स्वागत और सम्मान किया गया।
Sharadiya Navratri: 5-Kilometer Long Chunari Of Mafered toa Tripura Sundari, Devotees Seek Blessings
अभिजीत मुहूर्त में हुई घटस्थापना - फोटो : अमर उजाला
अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना
त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष धूलजी पंचाल और महामंत्री नटवरलाल पंचाल ने बताया कि पंडित निकुंज मोहन पंड्या के आचार्यत्व में अभिजीत मुहूर्त में 12.30 बजे घट स्थापना की गई। प्रतिदिन दर्शन प्रातः 5 बजे से होंगे और मंगला आरती प्रातः 7 बजे होगी। रात्रि 8 से 12 बजे तक गरबा कार्यक्रम का आयोजन होगा। दुर्गाष्टमी पर 30 सितंबर को हवन किया जाएगा और नवमी को घट उत्थापन प्रातः 10.30 बजे होगा।



मीडिया प्रभारी संजय पंचाल ने बताया कि नवरात्रि के लिए 12 क्विंटल प्रसाद तैयार किया गया है। जल, टेंट, पार्किंग, सुरक्षा, सफाई और प्रसाद वितरण आदि कार्यों के लिए प्रभारी और टीम गठित की गई है ताकि आयोजन व्यवस्थित और सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed