सब्सक्राइब करें

Dausa Weather Today: बारिश से हर तरफ पानी ही पानी, सड़कें लबालब, गांव का संपर्क टूटा, छत पर फंसे लोग, तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: उदित दीक्षित Updated Sun, 24 Aug 2025 06:23 PM IST
सार

दौसा में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। पुलिस थाने, घरों, दुकानों में पानी भर गया है। सड़कों पर भी पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई गांव का जिले से संपर्क टूट गया है।

विज्ञापन
Heavy Rainfall Wreaks Havoc in Dausa Roads Collapsed, Villages Submerged
बारिश से दौसा में बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

दौसा जिले में शनिवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश आज भी रुक-रुककर जारी रही। रात में हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई। गांवों में मकानों पर लगे टीन-टप्पर और छप्परपोश छतें गिर गईं, कई कच्ची और पक्की दीवारें भी ढह गईं। जिला मुख्यालय समेत कालाखों में मकानों में तीन फीट से अधिक पानी भर गया, जिससे लोग घरों की छतों पर जाकर बैठ गए। सराय शेखपुरा डामरीकरण मार्ग पानी के कटाव से टूट गया, जिससे आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के गांवों और ढाणियों का आवागमन बाधित हो गया।

Trending Videos
Heavy Rainfall Wreaks Havoc in Dausa Roads Collapsed, Villages Submerged
बारिश से दौसा में बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

ग्रामीण दिनेश पटेल समेत अन्य ने बताया कि प्रशासन ने अनहोनी की आशंका के चलते सराय शेखपुरा सड़क मार्ग पर जेसीबी से मिट्टी डालकर रास्ता रोका है। तेज हवा के साथ आई मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ। सदर थाना, जिला परिषद के मुख्य द्वार समेत कॉलोनियों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कड़ीकोठी की चोलियां और सदरोहण ढाणी पूरी तरह पानी से घिर गईं, जिससे लोग घरों से नहीं निकल सके। सड़कें नदियों में बदल गईं। पंचायत कालाखोह, नयागांव, दुब्बी, कैलाई, देवरी, गढ़ रानोली, मीतरपुरा, पाड़ली, पालावास सहित आसपास के गांवों में शनिवार रात से रविवार दोपहर तक हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई। बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए कलेक्टर देवेंद्र शर्मा ने महेशवरा बांध, जिला मुख्यालय की कॉलोनियों और अन्य स्थलों का जायजा लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Heavy Rainfall Wreaks Havoc in Dausa Roads Collapsed, Villages Submerged
पानी में डूबी सड़क। - फोटो : अमर उजाला

बारिश से जगह-जगह जलभराव
झमाझम बारिश से कई स्थानों पर होर्डिंग, बोर्ड और लाइट स्टैंड गिर गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। जगह-जगह जलभराव से कई गांवों के रास्ते जलमग्न हो गए, जिससे लोगों का एक-दूसरे गांव से संपर्क कट गया। खेतों में उगी फसल भी पानी में डूब गई। सिकंदरा क्षेत्र में आधी रात को आए तेज तूफान और बारिश ने भी जमकर नुकसान पहुंचाया। निहालपुरा, भंडारी, बिंदरवाड़ा सहित अन्य गांवों में पानी घरों में घुस गया। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी नदी का रूप ले चुका था, जिससे वाहन चालकों और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Heavy Rainfall Wreaks Havoc in Dausa Roads Collapsed, Villages Submerged
बारिश के पानी में खड़े लोग। - फोटो : अमर उजाला

बांदीकुई में कई कच्चे मकान ढहे
बांदीकुई शहर और आसपास के क्षेत्रों में देर रात करीब 1 बजे तेज बारिश शुरू हुई, जो रविवार सुबह तक जारी रही। शहर के अधिकतर इलाकों में पानी भर गया। भोजवाड़ा और कोलवा में कच्चे मकान ढह गए।

विज्ञापन
Heavy Rainfall Wreaks Havoc in Dausa Roads Collapsed, Villages Submerged
बारिश से दौसा में बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

24 घंटे में साढ़े 11 इंच बरसात
पिछले 24 घंटों में बारिश ने जिलेभर में कहर बरपा दिया। 30 फीट भराव क्षमता वाले मोरेल बांध पर दो फीट चादर चल रही है। सूरजपुरा बांध पर 8 इंच और नामोलाव बांध पर 6 इंच चादर चल रही है।

बूंदी में भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात, 24 घंटे में 500 एमएम दर्ज हुई वर्षा; चार लाख लोग प्रभावित

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed