राजस्थान के अजमेर जिले में रहने वाले अयांश गर्ग का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। अयांश ने एक मिनट 38 सेकंड में हनुमान चालीसा सुनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
किशनगढ़ के महावीर कॉलोनी में रहने वाले विवेक गर्ग के बेटे अयांश की उम्र 4 साल 3 माह है। इतनी छोटी उम्र में ही अयांश ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। अयांश ने एक मिनट 38 सेकंड में हनुमान चालीसा का कंठस्थ वाचन कर यह रिकॉर्ड बनाया।
अयांश की मां शेफाली अग्रवाल ने बताया, अयांश किड्जी स्कूल में कक्षा केजी में पढ़ाई करता है। घर में दादा ओमप्रकाश अग्रवाल और दादी उषा गर्ग को हनुमान चालीसा का पाठ करते है। उसे सुन-सुनकर अयांश ने भी हनुमान चालीसा कंठस्थ याद कर ली। इसके बाद घर में गुनगुना शुरू कर दिया।
बच्चे की काबलियत देख मां शेफाली ने पंजीयन कर वीडियो बनाकर अपलोड किया। जिसके बाद उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की जानकारी मिली।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने अयांश गर्ग के नाम प्रमाण पत्र, मेडल और पेन सम्मान स्वरूप दिया है। अयांश की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। घर में बधाई देने आने वालों का तांता लगा हुआ है।