सब्सक्राइब करें

Ahamdabad Plane Crash: विमान हादसे ने छीने राजस्थान के 14 सपने, मुस्कान के साथ किया था विदा, अब राख बनकर लौटे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Sun, 15 Jun 2025 01:48 PM IST
सार

अहमदाबाद एयर प्लेन क्रैश में सवार राजस्थान के 12 यात्रियों समेत दो एमबीबीएस छात्रों की भी दर्दनाक मौत हो गई। सभी 14 लोगों की मौत ने न केवल इनके परिजनों बल्कि प्रदेश की जनता को भी पूरी तरह झकझोर दिया है।

विज्ञापन
Ahmedabad Plane Crash: 14 Dreams from Rajasthan Lost in Tragedy, Departed with Smiles, Returned as Ashes
अहमदाबाद विमान हादसे में मृत राजस्थानी - फोटो : अमर उजाला

अहमदाबाद में रविवार को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है। टेकऑफ के महज 50 सेकंड बाद विमान अस्पताल की मैस बिल्डिंग से टकरा गया और धमाके के साथ क्रैश हो गया। हादसे में प्लेन में सवार राजस्थान के 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि होस्टल में खाना खा रहे प्रदेश के दो अन्य डॉक्टर छात्र भी काल के मुंह में समा गए।



बांसवाड़ा से एक ही परिवार के पांच सदस्य इस फ्लाइट में सवार थे। डॉक्टर दंपति प्रतीक जोशी और कोमी व्यास अपने तीन बच्चों मिराया, प्रद्युत और नकुल के साथ लंदन जा रहे थे। कोमी ने यात्रा से पहले अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी। यह यात्रा उनके जीवन का नया अध्याय बनने वाली थी लेकिन दुर्घटना ने पूरे परिवार की जिंदगियों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
Trending Videos
Ahmedabad Plane Crash: 14 Dreams from Rajasthan Lost in Tragedy, Departed with Smiles, Returned as Ashes
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
उदयपुर से तीन अलग-अलग परिवारों के पांच लोग इस हादसे का शिकार हुए। भाई-बहन शुभ और शगुन मोदी के अलावा लंदन में शेफ की नौकरी कर रहे वरदीचंद मेनारिया और प्रकाशचंद मेनारिया भी इस हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं एक अन्य पायल खटीक उच्च शिक्षा के लिए लंदन जा रही थीं लेकिन इन सभी के सपने चकनाचूर हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ahmedabad Plane Crash: 14 Dreams from Rajasthan Lost in Tragedy, Departed with Smiles, Returned as Ashes
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
बालोतरा के अराबा गांव की खुशबू राजपुरोहित की कहानी और भी भावुक कर देने वाली है। उनकी जनवरी 2025 में शादी हुई थी और वे अपने पति विपुल के पास पहली बार लंदन जा रही थीं। उनके पिता मदन सिंह उन्हें खुद एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह उनकी अंतिम विदाई होगी।
Ahmedabad Plane Crash: 14 Dreams from Rajasthan Lost in Tragedy, Departed with Smiles, Returned as Ashes
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
बीकानेर निवासी अभिनव, जो हाल ही में लंदन में सेटल हुए थे और अहमदाबाद में व्यवसाय कर रहे थे, भी इस फ्लाइट से लंदन जा रहे थे। हादसे में उनकी भी जान चली गई।
 
विज्ञापन
Ahmedabad Plane Crash: 14 Dreams from Rajasthan Lost in Tragedy, Departed with Smiles, Returned as Ashes
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
इसके अलावा बाड़मेर के जयप्रकाश चौधरी और हनुमानगढ़ के मानव भादू, जो अहमदाबाद में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे, भी इस विमान हादसे में मारे गए। दोनों छात्र हादसे के वक्त होस्टल की मैस में खाना खा रहे थे, जब विमान उस इमारत पर गिरा।

इस दर्दनाक हादसे ने उन परिवारों की उम्मीदों, सपनों और रिश्तों का अंत कर दिया, जिन्होंने अपनों को मुस्कुराकर विदेश विदा किया था और अब उनकी राख को नम आंखों से स्वीकारना पड़ रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed