सब्सक्राइब करें

Rajasthan: 10 करोड़ मांगे, 2.5 करोड़ में सौदा, घूस के नोटों पर लगा रंग MLA की उंगलियों पर मिला; ACB का खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Sun, 04 May 2025 10:37 PM IST
सार

एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई एक वर्तमान विधायक पर की जा रही थी, इसलिए पहले से ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी गई थी। विधायक से पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
Rajasthan Bap Mla Jai Krishna Patel Arrested By Acb Accepting 20 Lakh Bribe Big Update
विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत लेने के आरोप में घिरे। - फोटो : अमर उजाला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान ने विधायक जयकृष्ण पटेल पर रिश्वत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटेल भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) से चुनाव लड़कर पहली बार बागीदौरा सीट से विधायक बने थे। विधायक की गिरफ्तारी के बाद ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने मामले को लेकर प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि एक व्यापारी की शिकायत पर ट्रैप की कार्रवाई की गई थी। विधायक द्वारा विधानसभा में पूछे गए प्रश्न हटवाने के एवज में घूस मांगी गई थी। 



विधानसभा में लगाए गए थे सवाल
एसीबी के अनुसार, पूर्वी राजस्थान निवासी खनन व्यवसायी रवीन्द्र सिंह ने एसीबी से 4 अप्रैल को संपर्क कर आरोप लगाया कि विधायक जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में उनकी खदान से जुड़े तीन प्रश्न- संख्या 958, 628 और 950 लगाए थे। बाद में इन प्रश्नों को हटवाने के बदले में उससे 10 करोड़ रुपये की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने मोलभाव कर सौदे की रकम ढाई करोड़ रुपये तय की। जिसके तहत पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये नकद बांसवाड़ा में विधायक को दिए गए। इसके बाद बाकी रुपये 20-20 लाख कर किस्तों में देने की योजना बनी थी।  

Trending Videos
Rajasthan Bap Mla Jai Krishna Patel Arrested By Acb Accepting 20 Lakh Bribe Big Update
विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत लेने के आरोप में घिरे। - फोटो : अमर उजाला

20 लाख रुपये की पहली किस्त ली गई
इधर, व्यापारी के आरोप के बाद एसीबी ने शिकायत की पुष्टि के लिए निगरानी रखी। ऑडियो, वीडियो, फोटोग्राफ और अन्य सबूत जुटाए गए। 20 लाख रुपये की पहली किस्त जयपुर स्थित विधायक के आवास पर दी जानी थी, जिसे लेकर एसीबी की टीम सक्रिय थी। विधायक पटेल पहले जयपुर आने में आनाकानी कर रहे थे, लेकिन बाद में वह खुद आवास पहुंच गए। एसीबी के अनुसार ट्रैप ऑपरेशन के दौरान जिस व्यक्ति ने रुपये लिए वह विधायक का विश्वासपात्र बताया जा रहा है। हालांकि, अभी वह फरार है। एसीबी के पास रिकॉर्डिंग है जिसमें व्यक्ति रुपये से भरा बैग लेकर जा रहा है।  बाद में विधायक पटेल ने खुद वह बैग लिया जिसमें रुपये थे। बैग में रखे नोटों पर विशेष स्याही लगाई गई थी, जिसकी रंग विधायक की उंगलियों पर मिला है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan Bap Mla Jai Krishna Patel Arrested By Acb Accepting 20 Lakh Bribe Big Update
एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने की प्रेसवार्ता। - फोटो : अमर उजाला

विधानसभा अध्यक्ष से ली गई थी अनुमति 
एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई एक वर्तमान विधायक पर की जा रही थी, इसलिए पहले से ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी गई थी। उनकी सहमति और जानकारी में ही एसीबी की टीम ने विधायक आवास पर जाकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पैसे लेने वाला व्यक्ति विधायक का कोई निजी आदमी है या नहीं, इस विषय में पूछताछ की जा रही है। विधायक से और भी बातों के विषय में पूछताछ की जाएगी, जिसमें अन्य लोगों के नाम सामने आने की संभावना भी है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed