राजस्थान के धौलपुर में आज सुबह जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार यहां 102 मिमी बारिश हुई है। वहीं जयपुर, टोंक, दौसा, बारां और सवाई माधोपुर में भी जोरदार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते प्रदेश में कई नदियां ऊफान पर हैं।
{"_id":"6859329d4f3bf5acf5069a29","slug":"rajasthan-monsoon-update-torrential-rain-in-the-state-heavy-rain-warning-red-alert-in-baran-bundi-2025-06-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Monsoon Update: प्रदेश भर में झमाझम बारिश, 27 जिलों के लिए चेतावनी जारी, बारां-बूंदी में रेड अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Monsoon Update: प्रदेश भर में झमाझम बारिश, 27 जिलों के लिए चेतावनी जारी, बारां-बूंदी में रेड अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 23 Jun 2025 04:26 PM IST
सार
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज राजस्थान के कई इलाकों में बारिश जारी है। गौरतलब है कि विभाग ने आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें टोंक और बूंदी में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
विज्ञापन
जयपुर में झमाझम
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
सड़कों पर पानी भरा
- फोटो : अमर उजाला
मौसम विभाग ने आज (23 जून) जयपुर समेत 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार 2 दिन राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए विभाग ने बारां और बूंदी में रेड अलर्ट और 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में 1 जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
चूरू में छज्जा गिरने से एक की मौत
इधर बारिश के कारण चूरू के सरदारशहर में लेडीज मार्केट में एक पुरानी हवेली का छज्जा गिरने से उदासर बीदावतान के निवासी निराणाराम पूनिया (60) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 6 लोग घायल हुए हैं।
चूरू में छज्जा गिरने से एक की मौत
इधर बारिश के कारण चूरू के सरदारशहर में लेडीज मार्केट में एक पुरानी हवेली का छज्जा गिरने से उदासर बीदावतान के निवासी निराणाराम पूनिया (60) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 6 लोग घायल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारां-बूंदी में बारिश का रेड अलर्ट
- फोटो : अमर उजाला
तरबतर हुआ बूंदी
बूंदी में इस बार इंद्रदेवता की मेहरबानी से मानसून की चार दिन की बारिश में ही जलाशय लबालब हो गए हैं और साथ ही पिछले वर्ष का बारिश के आंकड़े का रिकॉर्ड भी टूट गया है। इस बार अब तक यहां 146.12 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में हुई अच्छी बारिश के चलते पहली बारिश में ही भीमलत बांध में 25 फीट पानी आ जाने से भीमलत और रामेश्वर महादेव का झरना गिरना शुरू हो गया है।
बूंदी में इस बार इंद्रदेवता की मेहरबानी से मानसून की चार दिन की बारिश में ही जलाशय लबालब हो गए हैं और साथ ही पिछले वर्ष का बारिश के आंकड़े का रिकॉर्ड भी टूट गया है। इस बार अब तक यहां 146.12 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में हुई अच्छी बारिश के चलते पहली बारिश में ही भीमलत बांध में 25 फीट पानी आ जाने से भीमलत और रामेश्वर महादेव का झरना गिरना शुरू हो गया है।
बारां-बूंदी में बारिश का रेड अलर्ट
- फोटो : अमर उजाला
बारां के कई गांव जलमग्न
हाड़ौती में पिछले 4 दिनों से हो रुक-रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारां जिले के कई गांव जलमग्न हो गए है, तो वहीं जिले का भंवरगढ़ थाने में घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया है। झमाझम बारिश से नदी-नाले भी ऊफान पर आने लगे हैं। वहीं सोमवार को सुबह से हो रही बारिश से शहर के प्रताप चैक, स्टेशन रोड, मेन मार्केट, अस्पताल रोड सहित कई कॉलोनियों में पानी बहने लगा।
हाड़ौती में पिछले 4 दिनों से हो रुक-रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारां जिले के कई गांव जलमग्न हो गए है, तो वहीं जिले का भंवरगढ़ थाने में घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया है। झमाझम बारिश से नदी-नाले भी ऊफान पर आने लगे हैं। वहीं सोमवार को सुबह से हो रही बारिश से शहर के प्रताप चैक, स्टेशन रोड, मेन मार्केट, अस्पताल रोड सहित कई कॉलोनियों में पानी बहने लगा।
विज्ञापन
बारां-बूंदी में बारिश का रेड अलर्ट
- फोटो : अमर उजाला
बारां का शाहाबाद, किशनगंज, अटरू क्षेत्र में कई गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है। दुकानों और घरों में पानी घुसने से आमजन ओर दुकानदारों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं एनएच-27 के पास ऊनी गांव के पास हाईवे पर पानी की चादर चलने से आवाजाही प्रभावित रही। इसके साथ ही भंवरगढ़ कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कस्बे की पुरानी पंचायत रोड पर स्थित कई दुकानों में पानी भरने के कारण दुकानदार परेशान होते नजर आए।