सब्सक्राइब करें

Crime: सास के टुकड़े कर की हत्या, चांदी के लिए काटे पैर; नाती को भी उतारा मौत के घाट; इस वजह से नाराज था दामाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सलूंबर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 06 Dec 2025 05:02 PM IST
सार

Udaipur Crime: उदयपुर के सेमारी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला और उसके पांच वर्षीय नाती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिजनों ने दामाद गंगाराम पर आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार लूट का दिखावा किया गया है। आरोपी फरार है और जांच जारी है।
 

विज्ञापन
Salumbar Crime: Mother-in-law hacked to death silver ankles cut off grandson also killed son-in-law was angry
सलूंबर में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी - फोटो : अमर उजाला

उदयपुर जिले के सलूंबर उपखंड के सेमारी इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गुड़ासर गांव के पास जहात फलां में सो रही बुजुर्ग महिला और उसके पांच वर्षीय नाती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस पहुंचते ही जांच शुरू कर चुकी है, जबकि आरोपी दामाद फिलहाल फरार है।


 
 

Trending Videos
Salumbar Crime: Mother-in-law hacked to death silver ankles cut off grandson also killed son-in-law was angry
सलूंबर में नानी और नाती की हत्या - फोटो : अमर उजाला

जानकारी के अनुसार, गौरी (65) और उसका नाती सुरेन्द्र (5) कमरों के बाहर बने हॉल में सो रहे थे। रात के समय बदमाशों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला किया। उनके पेट और छाती पर कई वार किए गए थे। बुजुर्ग गौरी के पैर पर भी वार कर उनके पैर के टुकड़े कर दिए गए और पैरों में पहने चांदी के कड़े निकाल लिए गए। सुरेन्द्र हाल ही में अपनी नानी के घर आया था। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पास ही चल रहे सत्संग में गए हुए थे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Salumbar Crime: Mother-in-law hacked to death silver ankles cut off grandson also killed son-in-law was angry
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग - फोटो : अमर उजाला

सुबह पड़ोसियों ने दोनों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर सेमारी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा, डिप्टी चांदमल सिंगारिया, सलूंबर एसपी राजेश यादव और एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

यह भी पढ़ें- Jhalawar News: 881 संपन्न किसान उठा रहे थे गरीबों का गेहूं, रसद विभाग ने शुरू की सख्त कार्रवाई
 
एसपी राजेश यादव के अनुसार, घटनास्थल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वारदात को लूट की तरह दर्शाने की कोशिश की गई है, जबकि घर में किसी अन्य वस्तु की चोरी नहीं हुई है। बुजुर्ग के पांव काटे जाने का उद्देश्य केवल कड़े ले जाना दिखाना प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि दोनों की मौत सिर पर चोट लगने से हुई है।
 

Salumbar Crime: Mother-in-law hacked to death silver ankles cut off grandson also killed son-in-law was angry
परिजनों और स्थानीय लोगों से छानबीन करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

मृतका के पति धन्ना मीणा ने आरोप लगाया है कि हत्या दामाद गंगाराम मीणा ने की है। उनका कहना है कि गंगाराम नशे में आए दिन झगड़ा करता था और कई बार टोके जाने पर जान से मारने की धमकी देता था। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। पुलिस परिजनों से समझाइश कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। दोनों शव सेमारी मोर्चरी में रखे गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed