हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में बादल फटने के दूसरे दिन गुरुवार को 27 घंटों से रेस्क्यू अभियान जारी रहा। आईटीबीपी और बीआरओ के साथ अब मंडी से एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला है। दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन में दोनों जिलों में लापता सात लोगों में से एक भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्थानीय लोगों को मिलाकर कुल 100 से अधिक लोग वीरवार सुबह 8 बजे से रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं। लाहौल के तोंजिंग नाले, उदयपुर, जाहलमा के अलावा कुल्लू जिला के ब्रह्मगंगा नाले में दिनभर रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने पार्वती नदी के किनारे भुंतर से लेकर मणिकर्ण तक जगहों-जगहों पर लापता लोगों को तलाश किया। दोनों जिलों में बारिश से लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बीआरओ को करोड़ों की क्षति हुई है। उधर, चंबा जिले में 24 घंटों की बारिश में जनजातीय क्षेत्र पांगी में दो फुटब्रिज, 20 गाय, 5 खच्चर बह गए हैं।
Himachal Flood: 27 घंटे के रेस्क्यू अभियान में नहीं मिला एक भी लापता, चार अगस्त तक मौसम खराब
अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू/केलांग/शिमला
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Thu, 29 Jul 2021 07:48 PM IST
विज्ञापन

