सब्सक्राइब करें

हिमाचल में भारी बर्फबारी, तीन एनएच समेत 120 सड़कें बंद, लाहौल में गिरा हिमखंड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Tue, 28 Jan 2020 11:55 AM IST
विज्ञापन
heavy snowfall recorded in himachal road blocked, passanger rescued
- फोटो : अमर उजाला

हिमाचल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट के बीच मंगलवार को पर्वतीय भागों में भारी बर्फबारी हुई। लाहौल के मूलिंग पुल के पास हिमखंड गिर गया तो सिरमौर के हरिपुरधार में बर्फ में फिसलकर खाई में कार गिरने से जेबीटी शिक्षक समेत दो की जान चली गई। ताजा हिमपात से प्रदेश भर में तीन नेशनल हाईवे समेत 120 सड़कें, जबकि 200 छोटे-बड़े रूटों पर परिवहन सेवाएं ठप रहीं।

Trending Videos
heavy snowfall recorded in himachal road blocked, passanger rescued
- फोटो : अमर उजाला

सिरमौर जिला की 62 पंचायतों के सैकड़ों गांवों में बिजली गुल है। दूरदराज के कुछ इलाकों में पानी भी नहीं है जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। पांच क्षेत्रों का न्यूनतम पारा माइनस में है। पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। बर्फबारी से राजधानी से ऊपरी शिमला और किन्नौर का संपर्क कट गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
heavy snowfall recorded in himachal road blocked, passanger rescued
- फोटो : अमर उजाला

उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि बर्फबारी के कारण शिमला शहर की सभी सड़कें बहाल हैं लेकिन शिमला से ठियोग को जोड़ने वाली कुफरी सड़क बंद है। ढली फागू मार्ग को सामान्य बनाए रखने के लिए पर्याप्त मशीनें तैनात कर दी है। लगातार बर्फ बारी से फागू, ठियोग, शिमला, चौपाल के अन्य 4 संपर्क मार्ग, रोहडू में खड़ापत्थर और 7 संपर्क मार्ग, रामपुर में 2 संपर्क मार्ग, कुमारसैन में नारकंडा और 5 संपर्क मार्ग बंद हैं। चौपाल के कुपवी में 10 और डोडरा क्वार में 6 डीटीआर बंद होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। जिला के अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य है।

heavy snowfall recorded in himachal road blocked, passanger rescued
- फोटो : अमर उजाला

शिमला पुलिस ने कुफरी-नारकंडा में फंसे 250 लोगों और पर्यटकों को रेस्क्यू किया। पर्यटन नगरी मनाली, डलहौजी और कुफरी ने भी सफेद चादर ओढ़ ली है। दोपहर बाद शिमला में भी हल्की बर्फबारी हुई। प्रशासन की ओर से बर्फबारी के दौरान बड़े वाहनों के न चलाने की एडवाजरी को नजर अंदाज करने से यहां बसें और ट्रक बर्फबारी में फंस रहे हैं। इसी वजह से ट्रैफिक जाम भी लग रहा है। 

विज्ञापन
heavy snowfall recorded in himachal road blocked, passanger rescued
- फोटो : अमर उजाला

 कुल्लू व लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है। जिले में सोमवार रात से हो रही बर्फबारी से दुश्वारियां फिर से बढ़ गई। कुल्लू में नेशनल हाईवे-305 समेत दो दर्जन मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इसके अलावा रूटों पर दो बसें भी फंसी हुई हैं। प्रशासन ने सैलानियों के साथ आम लोगों को मौसम भांपकर ही घरों से बाहर आवाजाही करने को कहा है। जलोड़ी दर्रा के साथ बिजली महादेव, रघुपुरगढ़, लांबालांबरी, बशलेउ जोत, हामटा पास सहित जिले के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा हिमपात और निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed