हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच बीती रात से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। रोहतांग दर्रा के साथ लाहौल के ऊंचाई वाले भागों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। राजधानी शिमला सहित कई अन्य भागों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। बुधवार शाम तक प्रदेश में 107 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। 227 बिजली ट्रांसफार्मर और 44 पेयजल योजनाएं भी बंद हैं। 43 मकान, 23 गोशालाएं और 54 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुईं। मंडी और कुल्लू जिले में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। मंडी के करसोग में नाले में गिरने और नाहन में मारकंडा नदी में बहने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, धर्मशाला के साथ लगती मनूनी खड्ड में एक युवक की बहने से मौत हो गई है। गुरुवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।
कुल्लू जिले में 43, चंबा 22, मंडी 20, शिमला नौ, सिरमौर आठ, सोलन तीन और कांगड़ा में दो सड़कें बंद रहीं। जिला सिरमौर में 165, मंडी 30, चंबा 22, कुल्लू-शिमला में पांच-पांच बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। जिला चंबा में 44 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। इसके अलावा बुधवार को मंडी में 35, चंबा में तीन, कांगड़ा-शिमला-सिरमौर और ऊना में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ। मंडी में 10, चंबा में चार, हमीरपुर में तीन, कांगड़ा-बिलासपुर में दो-दो और कुल्लू-सिरमौर में एक-एक गोशाला क्षतिग्रस्त हुई। मंडी में 53 और सिरमौर में एक दुकान भी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई है। प्रदेश में जारी बरसात से मानसून सीजन के दौरान अभी तक 1,36,733 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।
इन जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा
भारी बारिश के चलते नदी-नालों में जल स्तर बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ आने का खतरा जताया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर व सिरमौर के कई भागों में अचानक बाढ़ का खतरा जताया है।
कुल्लू जिले में 43, चंबा 22, मंडी 20, शिमला नौ, सिरमौर आठ, सोलन तीन और कांगड़ा में दो सड़कें बंद रहीं। जिला सिरमौर में 165, मंडी 30, चंबा 22, कुल्लू-शिमला में पांच-पांच बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। जिला चंबा में 44 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। इसके अलावा बुधवार को मंडी में 35, चंबा में तीन, कांगड़ा-शिमला-सिरमौर और ऊना में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ। मंडी में 10, चंबा में चार, हमीरपुर में तीन, कांगड़ा-बिलासपुर में दो-दो और कुल्लू-सिरमौर में एक-एक गोशाला क्षतिग्रस्त हुई। मंडी में 53 और सिरमौर में एक दुकान भी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई है। प्रदेश में जारी बरसात से मानसून सीजन के दौरान अभी तक 1,36,733 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।
इन जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा
भारी बारिश के चलते नदी-नालों में जल स्तर बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ आने का खतरा जताया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर व सिरमौर के कई भागों में अचानक बाढ़ का खतरा जताया है।