सब्सक्राइब करें

Himachal Weather: हिमाचल में बारिश का कहर जारी, 107 सड़कें ठप, तीन की मौत, तस्वीरों में देखें तबाही

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला/मंडी/चंबा/कांगड़ा/कुल्लू/सिरमौर Published by: Krishan Singh Updated Wed, 24 Aug 2022 09:54 PM IST
विज्ञापन
Himachal Weather, heavy Rain continues to wreak havoc in Himachal, bridge shed in Churah, 147 roads stalled in
हिमाचल में बारिश का कहर। - फोटो : संवाद
loader
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच बीती रात से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। रोहतांग दर्रा के साथ लाहौल के ऊंचाई वाले भागों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। राजधानी शिमला सहित कई अन्य भागों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। बुधवार शाम तक प्रदेश में 107 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। 227 बिजली ट्रांसफार्मर और 44 पेयजल योजनाएं भी बंद हैं। 43 मकान, 23 गोशालाएं और 54 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुईं। मंडी और कुल्लू जिले में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। मंडी के करसोग में नाले में गिरने और नाहन में मारकंडा नदी में बहने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, धर्मशाला के साथ लगती मनूनी खड्ड में एक युवक की बहने से मौत हो गई है। गुरुवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।

कुल्लू जिले में 43, चंबा 22, मंडी 20, शिमला नौ, सिरमौर आठ, सोलन तीन और कांगड़ा में दो सड़कें बंद रहीं। जिला सिरमौर में 165, मंडी 30, चंबा 22, कुल्लू-शिमला में पांच-पांच बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। जिला चंबा में 44 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। इसके अलावा बुधवार को मंडी में 35, चंबा में तीन, कांगड़ा-शिमला-सिरमौर और ऊना में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ। मंडी में 10, चंबा में चार, हमीरपुर में तीन, कांगड़ा-बिलासपुर में दो-दो और कुल्लू-सिरमौर में एक-एक गोशाला क्षतिग्रस्त हुई। मंडी में 53 और सिरमौर में एक दुकान भी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई है। प्रदेश में जारी बरसात से मानसून सीजन के दौरान अभी तक 1,36,733 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।

इन जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा
भारी बारिश के चलते नदी-नालों में जल स्तर बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ आने का खतरा जताया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर व सिरमौर के कई भागों में अचानक बाढ़ का खतरा जताया है। 
Trending Videos
Himachal Weather, heavy Rain continues to wreak havoc in Himachal, bridge shed in Churah, 147 roads stalled in
भूस्खलन से तबाही। - फोटो : संवाद
चौहार घाटी में तबाही, जान जोखिम में डाल स्कूल पहुंचे बच्चे 
मंडी जिला की चौहारघाटी में मूसलाधार बारिश से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। फियुंनगलू-धरमेहड़-सुधार और सिल्हबुधानी मार्ग बाधित हो गया है। सिल्हबुधानी पंचायत के कुंगड़ गांव के विद्यार्थी भूस्खलन के चलते बंद हुए रास्ते को जान जोखिम में पार कर सुधार स्कूल पहुंच रहे हैं। करसेहड़ के पास सड़क धंसने से कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। जीप के साथ रस्सी से बांधकर वाहन निकाले गए हैं। करसोग उपमंडल में मंगलवार देर रात सेब सीजन लगाकर घर लौट रहे व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल सिंह (47) पुत्र अमर सिंह गांव नगलोग डाकघर चोरिधार करसोग के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
Himachal Weather, heavy Rain continues to wreak havoc in Himachal, bridge shed in Churah, 147 roads stalled in
भूस्खलन से गाड़ियां क्षतिग्रस्त। - फोटो : संवाद
 करसेहड़ के पास सड़क धंसने से कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। जीप के साथ रस्सी से बांधकर वाहन निकाले गए हैं। सिल्हबुधानी ग्रामण सड़क में पेड़ गिरने से एक टिपर को नुकसान हुआ है। दगवाण नाला के पास पहाड़ी से भूस्खलन और चट्टानें गिरने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। यहां दोपहिया वाहन निकालना भी मुश्किल हो गया है। 
Himachal Weather, heavy Rain continues to wreak havoc in Himachal, bridge shed in Churah, 147 roads stalled in
स्कूल पर गिरीं चट्टानें। - फोटो : संवाद
भूस्खलन से राजकीय माध्यमिक पाठशाला तवाराफी के भवन और परिसर को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि जिस दिन मूसलाधार बारिश हुई उस दिन कोई भी विद्यार्थी स्कूल में नहीं था और अनहोनी होने से बच गई। भूस्खलन से स्कूल मैदान के सामने लगभग 50 मीटर पहाड़ी के ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर स्कूल परिसर तक पहुंच गए। एक बड़े पत्थर ने स्कूल की दूसरी मंजिल की दीवार को तोड़ दिया। इससे स्कूल की रेलिंग, लेंटर को क्षति हुई है, जबकि पत्थरों से स्कूल मैदान का डंगा और दीवार तहस-नहस हो गई है। नुकसान की सूचना मिलने पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। 
विज्ञापन
Himachal Weather, heavy Rain continues to wreak havoc in Himachal, bridge shed in Churah, 147 roads stalled in
मढ़ी नाले का पुल बहा - फोटो : अमर उजाला
चंबा में भारी बारिश ने बरपाया कहर
वहीं, चंबा जिले में सलूणी, चुराह उपमंडल में भारी बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है। जलस्तर बढ़ने से सलूणी हिमगिरि सड़क (शुक्राह) पर मढ़ी नाला पर बना पुल बह गया है। इससे  सलूणी- हिमगिरी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। ग्राम पंचायत (कुठेड बुधोड़ा) के गांव प्रितमास में भारी बारिश से मक्की की फसल बरबाद हो गई है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed