{"_id":"68e751a404751b0b0d092590","slug":"dhanteras-2025-five-effective-alternatives-to-gain-prosperity-without-buying-gold-or-silver-2025-10-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dhanteras 2025: धरतेरस पर सोना-चांदी न खरीद सकें तो इन 5 तरीकों से करें धन की बढ़ोतरी","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Dhanteras 2025: धरतेरस पर सोना-चांदी न खरीद सकें तो इन 5 तरीकों से करें धन की बढ़ोतरी
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 09 Oct 2025 11:51 AM IST
सार
Dhanteras Upay: कई बार आर्थिक या अन्य कारणों से लोग इस खास दिन सोना या चांदी खरीद नहीं पाते। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि शास्त्रों में धनतेरस के दिन अन्य कई वस्तुएं खरीदना भी शुभ माना गया है।
Dhanteras Par Karein Ye Upay: धनतेरस हिंदू धर्म में समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस वर्ष 18 अक्तूबर 2025 को पड़ रहा है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना या चांदी खरीदने से घर-परिवार में खुशहाली, आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति का वास होता है। यह दिन लक्ष्मी माता की पूजा और धन की देवी के प्रति आस्था का भी खास अवसर है।
पीतल के बर्तन खरीदना
धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदने की परंपरा सदियों पुरानी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पीतल को भगवान धन्वंतरि की धातु माना जाता है। ऐसा करने से न केवल घर में स्वास्थ्य और सौभाग्य आता है, बल्कि धन में भी वृद्धि होती है। माना जाता है कि पीतल खरीदने से तेरह गुना लाभ प्राप्त होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
धनतेरस के दिन नया झाड़ू लाना भी बहुत शुभ माना जाता है।
- फोटो : freepik
नई झाड़ू लाना
धनतेरस के दिन नया झाड़ू लाना भी बहुत शुभ माना जाता है। झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे खरीदने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। धनतेरस पर खरीदे गए झाड़ू की पहले पूजा की जाती है और फिर घर में इस्तेमाल किया जाता है, ताकि मां लक्ष्मी का स्थायी वास बना रहे।
4 of 6
मां लक्ष्मी को अर्पित करने के बाद इस बीज को तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखा जाता है।
- फोटो : अमर उजाला
धनिया के बीज
धनतेरस पर धनिया के बीज खरीदने की परंपरा भी खास महत्व रखती है। मां लक्ष्मी को अर्पित करने के बाद इस बीज को तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखा जाता है। ऐसा करने से घर में समृद्धि आती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। धनिया का बीज सिर्फ धन का प्रतीक नहीं, बल्कि शुभ ऊर्जा का भी वाहक माना जाता है।
विज्ञापन
5 of 6
धनतेरस के दिन 11 गोमती चक्र खरीदकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना शुभ माना गया है।
- फोटो : इंस्टाग्राम
गोमती चक्र
गोमती चक्र को पवित्र और चमत्कारी माना जाता है। धनतेरस के दिन 11 गोमती चक्र खरीदकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना शुभ माना गया है। इससे धन की कमी दूर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। यह उपाय खासकर व्यापारियों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X