Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024 Wishes: आज यानी 16 सितंबर 2024 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है। इस्लाम धर्म में हर साल रबी उल अव्वल महीने की 12 तारीख को मिलादुन्नबी को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। पैगंबर मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था। उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया। इस त्योहार को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है।
Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024 Wishes: आज है ईद ए मिलाद-उन नबी, इस तरह दें दोस्तों को मुबारकबाद
मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको
दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी 2024
आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा
ईद मिलाद उन नबी मुबारक 2024
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंचकर जमीन को जो देखा
जन्नत जैसा पता लग रही है
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी

कमेंट
कमेंट X