सब्सक्राइब करें

Ganesh Jayanti 2025: कब है गणेश जयंती? इस योग में पूजा कर बप्पा को करें प्रसन्न, जानें मुहूर्त, भद्रा समय

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 24 Jan 2025 12:11 PM IST
सार

Ganesh Jayanti Date: माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से  सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। तो आज की इस खबर में हम आपको बताते हैं कि इस बार गणेश जयंती कब है? और इस दिन गणपति बप्पा की कैसे पूजा अर्चना करनी होती है।

विज्ञापन
Ganesh Jayanti 2025 Know the date Puja Muhurat yog and Bhadra Time Importance disprj
गणेश जयंती - फोटो : अमर उजाला
loader
Ganesh Jayanti: पौराणिक कथाओं की मानें तो विघ्नहर्ता भगवान गणेश का जन्म जनवरी महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। पूरे भारत में इसे विभिन्न नामों से जाना जाता है। इसे माघ विनायक चतुर्थी, तिल कुंड चतुर्थी, और वरद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। सनातन धर्म में इसका विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से  सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। तो आज की इस खबर में हम आपको बताते हैं कि इस बार गणेश जयंती कब है? और इस दिन गणपति बप्पा की कैसे पूजा अर्चना करनी होती है। इसके साथ ही आपको गणेश जयंती के महत्व के बारे में भी बताएंगे। आइए जानते हैं।

कब है गणेश जयंती?
पंचांग कैलेंडर की मानें तो इस बार गणेश जयंती 1 फरवरी को है। इस दिन यह 11 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी और यह 2 फरवरी तक रहेगा। यानी कि गणेश जयंती 2 फरवरी को 9 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में आपको बिल्कुल भी कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गणेश जयंती 1 फरवरी को ही मनाई जाएगी और आप अभी से ही पूजा सामग्री की तैयारी कर सकते हैं। इसे माघ विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।

Aaj Ka Ank Jyotish: मूलांक 4 और 7 वालों को व्यापार में मिल सकता है धन लाभ, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिष राशिफल

कब है शुभ मुहूर्त?
अब बात करें पूजा मुहूर्त की तो आप गणेश जयंती की पूजा सुबह दिन में 11 बजकर 38 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक है। आपको यह बात जानकर खुशी होगा कि इस दिन दो घंटे दो मिनट का शुभ समय मिलेगा। इसमें आप आराम से अपनी पूजा-अर्चना को पूरा समय दे सकते हैं।

कौन से योग बन रहे हैं?
इस बार गणेश जयंती पर रवि का योग बन रहा है। यह सुबह 7 बजकर 9 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 2 फरवरी को सुबह 2 बजकर 33 मिनट तक चलेगा। इस दिन भगवान सूर्य अपना विशेष आशीर्वाद भी मिलेगा। गणेश जयंती पर परिघ और शिव योग भी बन रहे हैं, उस दिन उस दिन पूर्व भाद्रपद नक्षत्र दिनभर रहेगा। बात करें भद्रा की तो 1 फरवरी को भद्रा रात में 10 बजकर 26 मिनट पर लगेगी, और 2 फरवरी को सुबह 7 बजकर 9 मिनट तक रहेगी।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed