सब्सक्राइब करें

Sawan 2025: सावन माह शुरू होने से पहले घर पर जरूर ले आएं ये चीजें, बरसेगी महादेव की कृपा

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 08 Jul 2025 12:59 PM IST
सार

कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें सावन माह के शुरू होने से पहले कर लेना चाहिए। शिव जी की कुछ प्रिय वस्तुओं को यदि आप सावन आने से पहले घर ले आते हैं, तो यह सुख समृद्धी और भोलेनाथ की कृपा साथ लेकर आते हैं। आइए जानते हैं यह कौन सी चीजें है..

विज्ञापन
sawan 2025 bring these 4 auspicious things into house before the start of sawan for prospherety
Sawan - फोटो : Adobe stock
loader
Sawan 2025: हिंदू धर्म में सावन का महीना अत्यंत पवित्र और विशेष महत्व रखता है। यह मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव अपने परिवार सहित धरती पर आते हैं, इसी कारण यह महीना शिव आराधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। श्रद्धालु इस पूरे माह शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं, व्रत रखते हैं और मंत्रों का जाप करते हुए शिव भक्ति में लीन रहते हैं। हालांकि कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें सावन माह के शुरू होने से पहले कर लेना चाहिए। शिव जी की कुछ प्रिय वस्तुओं को यदि आप सावन आने से पहले घर ले आते हैं, तो यह सुख समृद्धी और भोलेनाथ की कृपा साथ लेकर आते हैं। आइए जानते हैं यह कौन सी चीजें है...

First Sawan Somwar 2025: कब रखा जाएगा सावन का पहला सोमवार व्रत? जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej 2025: विवाह में हो रही है देरी, तो कुंवारी कन्याएं करें हरियाली तीज के दिन ये खास उपाय

Trending Videos
sawan 2025 bring these 4 auspicious things into house before the start of sawan for prospherety
सावन में किए जाने वाले शुभ उपाय - फोटो : adobe stock
सावन में किए जाने वाले शुभ उपाय
1. नंदी की प्रतिमा

भगवान शिव को नंदी बैल अत्यंत प्रिय है, जो उनके वाहन और परम भक्त हैं। यदि आप सावन में शिव कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पावन मास के आरंभ से पूर्व नंदी की एक सुंदर प्रतिमा अपने घर के मंदिर में स्थापित करें। नंदी को शिवलिंग के सामने रखें। प्रतिदिन दीपक और धूप अर्पित करें और शिव-नंदी दोनों की पूजा करें। ऐसा करने से शिव कृपा सहजता से प्राप्त होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
sawan 2025 bring these 4 auspicious things into house before the start of sawan for prospherety
सावन में किए जाने वाले शुभ उपाय - फोटो : adobe stock
2. महामृत्युंजय यंत्र
यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है या वास्तु दोष बना हुआ है, तो सावन के आरंभ में महामृत्युंजय यंत्र को घर में लाना अत्यंत शुभ माना गया है। आप सावन के किसी सोमवार को भी यह यंत्र ला सकते हैं। इसे शुद्ध स्थान पर स्थापित करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें- “ॐ त्र्यम्बकं यजामहे...” इससे मानसिक तनाव, रोग और दुर्भाग्य से मुक्ति मिलती है।
sawan 2025 bring these 4 auspicious things into house before the start of sawan for prospherety
सावन में किए जाने वाले शुभ उपाय - फोटो : adobe stock
3. रुद्राक्ष की माला
पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान शिव ने सती के वियोग में करुण क्रंदन किया, तब उनके अश्रुओं से रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई। इसलिए रुद्राक्ष उन्हें अत्यंत प्रिय है। सावन से पहले रुद्राक्ष की माला घर लेकर आएं और उसे गंगाजल से शुद्ध करें। इसके बाद मंत्र जाप के बाद गले में धारण करें और नियमित रूप से शिव-पार्वती की पूजा करें। रुद्राक्ष की पूजा से मानसिक शांति, आध्यात्मिक बल और दुर्भाग्य का नाश होता है।
विज्ञापन
sawan 2025 bring these 4 auspicious things into house before the start of sawan for prospherety
सावन में किए जाने वाले शुभ उपाय - फोटो : adobe stock
4. डमरू
भगवान शिव के हाथ में जो डमरू रहता है, वह केवल एक वाद्य नहीं बल्कि ब्रह्मांडीय ऊर्जा का प्रतीक है। सावन से पहले डमरू घर लाएं और पूजा करते समय डमरू बजाएं। पूजा के बाद इसे मंदिर में ही रखें। मान्यता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और वास्तु दोष भी शांत होता है।


 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed