Sawan 2025: हिंदू धर्म में सावन को प्रेम, भक्ति और हरियाली का प्रतीक माना जाता है। इस माह देवों के देव महादेव की उपासना का विधान है। शास्त्रों के मुताबिक सावन भोलेनाथ का प्रिय महीना है। इस अवधि में प्रभु की उपासना और उपवास करने से साधक को आर्थिक लाभ, सामाजिक सम्मान और शारीरिक बल की प्राप्ति होती हैं। इसके अलावा सावन तप-तपस्या के लिए भी सबसे शुभ समय है।
{"_id":"686a2f4ef6fc05c52f04ed9b","slug":"sawan-2025-dos-and-don-ts-know-sawan-mai-kya-nhi-kare-2025-07-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sawan 2025: 11 जुलाई से महादेव का प्रिय माह सावन शुरू, भूलकर भी न करें ये काम","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Sawan 2025: 11 जुलाई से महादेव का प्रिय माह सावन शुरू, भूलकर भी न करें ये काम
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Mon, 07 Jul 2025 07:11 AM IST
सार
Sawan 2025: इस बार 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है और 9 अगस्त 2025 को समापन। चूंकि यह महाकाल का प्रिय महीना है, इसलिए कुछ खास कामों को करने से बचना चाहिए
विज्ञापन
Sawan 2025
- फोटो : adobe
Trending Videos
Sawan 2025
- फोटो : Freepik
सावन में भूलकर भी न करें ये काम
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन महीने में बाल और दाढ़ी नहीं कटवाने चाहिए। इससे जीवन में नकारात्मकता आती हैं।
- आप सावन माह में सिर और शरीर पर तेल न लगाएं। मान्यता है कि इससे सुख-समृद्धि प्रभावित होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sawan 2025
- फोटो : instagram
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन बेहद पवित्र महीना होता है, इस पूरे माह भूलकर भी तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा घर में भी प्याज व लहसुन का उपयोग न करें।
- सावन में शिवलिंग की पूजा का विधान है। इससे परिवार में सुख-शांति और मानसिक तनाव में कमी आती है। लेकिन भूलकर भी आप तुलसी, कुमकुम, केतकी का फूल और हल्दी शिवलिंग पर न चढ़ाएं। यह अशुभ हो सकता है।
Sawan 2025: पूरे सावन करें बस ये एक काम, महाकाल की बरसेगी विशेष कृपा
Sawan 2025
- फोटो : freepik
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का विधान है। इसलिए इस पूरे माह दूध का सेवन नहीं करना चाहिए।
- यदि आप सावन माह में व्रत रख रहे हैं, तो आपको जमीन पर सोना चाहिए। इसके अलावा दिन में सोने से भी बचें।
Sawan 2025: सावन में वृषभ समेत इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, एक साथ चार ग्रह रहेंगे वक्री
विज्ञापन
Sawan 2025
- फोटो : freepik
- सावन माह में महिलाओं का अपमान, बड़ो को अपशब्द और क्रोध करने से बचना चाहिए। इससे नकारात्मकता आती है।
- सावन में भगवान शिव की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए। इसे उचित नहीं माना जाता है।
Sawan Calendar 2025: 11 जुलाई से शिव आराधना का महीना सावन शुरू, जानिए इस माह क्यों पूजे जाते हैं भोलेभंडारी ?
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X