{"_id":"68650b6480bf35b64b089613","slug":"sawan-2025-lucky-rashifal-these-zodiac-signs-will-get-relief-from-financial-problems-2025-07-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sawan 2025 Lucky Rashiyan: सावन में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, महादेव बरसाएंगे विशेष कृपा","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Sawan 2025 Lucky Rashiyan: सावन में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, महादेव बरसाएंगे विशेष कृपा
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Wed, 02 Jul 2025 06:06 PM IST
सार
Sawan 2025 Lucky Rashiyan: इस बार 11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत होने जा रही है। यह धार्मिक सहित ज्योतिष दृष्टि से भी खास है।
Sawan 2025 Lucky Rashiyan: सावन महादेव का प्रिय माह है, जो सभी शिव भक्तों के लिए बेहद खास है। इस माह भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से साधक की मनोकामनाएं पूरी और समस्याएं समाप्त होती हैं। इसके अलावा सावन महाकाल की भक्ति और साधना करने का सबसे बड़ा अवसर है। इस समय की गई तपस्या का फल अवश्य प्राप्त होता है।
हिंदू धर्म में इसे प्रेम, शक्ति और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है। इस अवधि में जगह-जगह भोलेनाथ के पूजा पंडाल लगाए जाते हैं। साथ ही देशभर में कावंड यात्राओं का आयोजन किया जाता है। इस बार 11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत होने जा रही है। यह धार्मिक सहित ज्योतिष दृष्टि से भी खास है। बता दें, ज्योतिष में महादेव का संबंध चंद्रमा से माना जाता है, जो मन के कारक है। इसलिए इस महीने में महादेव 12 राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे। लेकिन कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए इनके नाम जानते हैं।
Trending Videos
2 of 5
आप यदि शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते हैं, तो करियर में मन मुताबिक परिणाम मिल सकते हैं।
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि
सावन माह कर्क राशि वालों के लिए खास रहने वाला है। महादेव की कृपा से लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। परिवार में सुख समृद्धि का वास होगा। नए काम की शुरुआत अगर करते हैं, तो सफलता के योग है। धार्मिक यात्रा पर जाएंगे। धन लाभ के भी नए मौके मिलेंगे। आप यदि शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते हैं, तो करियर में मन मुताबिक परिणाम मिल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आप सावन सोमवार के दिन जरूरतमंदों को दान और शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहेगा।
- फोटो : daily rashifal
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह समय और भी शुभ रहेगा। निवेश में लाभ होगा। व्यापार को लेकर तनाव बना हुआ था, तो वह कम होगा। आत्मविश्वास की कमी दूर होगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को भी अच्छी खबर मिल सकती है। आप सावन सोमवार के दिन जरूरतमंदों को दान और शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहेगा।
4 of 5
आप सावन सोमवार पर महादेव को भांग, कपूर, सफेद चंदन और आक के फूल अर्पित करें। यह उपाय आपके लिए कल्याणकारी रहेगा।
- फोटो : अमर उजाला
मकर राशि
मकर राशि वालों का सावन में लाइफ पार्टनर से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। सेहत में भी अनुकूल बदलाव आएंगे। जो लोग कोई न कोई व्यापार आदि करते हैं उनके लिए यह महीना शुभ रहेगा। मनमुताबिक मुनाफा मिलने के योग है। बुजुर्गों की सलाह इस समय आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। आप सावन सोमवार पर महादेव को भांग, कपूर, सफेद चंदन और आक के फूल अर्पित करें। यह उपाय आपके लिए कल्याणकारी रहेगा।
Morning Tips: सुबह उठकर सबसे पहले करें ये तीन काम, बदल सकती है आपकी किस्मत
विज्ञापन
5 of 5
आप सावन में शिव जी की पूजा करें और सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ करें। इससे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं।
- फोटो : अमर उजाला
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोग सावन में कुछ नया करने की सोच सकते हैं। महाकाल की कृपा से जीवन में मुश्किलों का अंत होगा। कई मौके पर जबरदस्त लाभ मिल सकता है। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। वैवाहिक जीवन अच्छा और शानदार रहेगा। आप सावन में शिव जी की पूजा करें और सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ करें। इससे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।