{"_id":"68662250fa749e008200097a","slug":"chaturmas-2025-what-you-can-do-during-these-sacred-months-in-hindi-2025-07-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chaturmas 2025: चातुर्मास में कौन-कौन से काम कर सकते हैं? जानिए इससे जुड़े नियम","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Chaturmas 2025: चातुर्मास में कौन-कौन से काम कर सकते हैं? जानिए इससे जुड़े नियम
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:15 PM IST
सार
Chaturmas Dos and Dont: देवशयनी एकादशी से चतुर्मास की शुरुआत होती है, जिसमें कई मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है। यदि आप इन महीनों में कुछ विशेष कार्य करना चाहते हैं, तो शास्त्रीय नियमों और सावधानियों का पालन करना ज़रूरी है, नहीं तो जीवन में बाधाएं आ सकती हैं।
Chaturmas Mein Kya Daan Karein: हिंदू धर्म में चतुर्मास की शुरुआत हर साल आषाढ़ मास की देवशयनी एकादशी से होती है, जब भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं। इस अवधि में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है, क्योंकि इसे धार्मिक दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता। चतुर्मास को साधना, तप और संयम का समय माना गया है।
Amarnath Yatra 2025: बोल बम के जयघोष के साथ अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, जानें यात्रा से जुड़ी रोचक बातें
वर्ष 2025 में यह पवित्र अवधि 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी से शुरू होगी और 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर समाप्त होगी। हालांकि इस दौरान कुछ खास कार्य किए जा सकते हैं, लेकिन इन्हें करते समय शास्त्रों में बताए गए नियमों और सावधानियों का पालन करना आवश्यक होता है, ताकि पुण्यफल बना रहे और किसी दोष का भय न हो।
Sawan 2025: शिवलिंग पर इन पांच चीजों को अर्पित करने का क्या मिलता है फल ?
Trending Videos
2 of 4
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चातुर्मास में तीर्थ स्थलों की यात्रा करना और पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ होता है
- फोटो : adobe stock
चातुर्मास में कार्य ये करें
चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु, शिव जी और अन्य देवी-देवताओं की आराधना विशेष फल देती है। आप नियमित रूप से मंत्र जाप, कथा-श्रवण और पूजा कर सकते हैं। यह समय भगवान की कृपा पाने के लिए आदर्श माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चातुर्मास में तीर्थ स्थलों की यात्रा करना और पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ होता है। इससे पापों का क्षय होता है और आत्मा की शुद्धि मानी जाती है।
घर में या मंदिरों में हवन-पूजन जैसे कर्मकांड करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। यह समय यज्ञ आदि के लिए भी अनुकूल है।
जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, दवाइयां या धन देना अत्यंत पुण्यकारी होता है। भोजन कराना या अनाज दान करना विशेष रूप से शुभ माना गया है।
तुलसी, पीपल, आंवला जैसे धार्मिक और औषधीय पौधे इस अवधि में लगाने से शुभ फल मिलता है। इन्हें लगाने से पर्यावरण के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति भी होती है।
भगवद गीता, रामायण, भागवत, पुराण आदि धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन इस समय अत्यधिक लाभकारी होता है। इससे मन की एकाग्रता बढ़ती है और जीवन की दिशा स्पष्ट होती है।
आत्म-शुद्धि और मानसिक शांति के लिए ध्यान और प्राणायाम करें। यह मन को स्थिर करता है और आत्मिक जागरूकता को बढ़ाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
भोग-विलास, प्रदर्शन या फिजूलखर्ची से बचें।
- फोटो : freepik
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नव व्यापार की शुरुआत जैसे शुभ कार्य इस समय न करें। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु के योगनिद्रा में होने के कारण ये कार्य फलदायक नहीं होते।
इस दौरान प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा और अधिक मसालेदार भोजन से परहेज करें। पत्तेदार सब्जियां और दही का त्याग भी कई लोग करते हैं।
कई भक्त इस समय एक समय भोजन या फलाहार करते हैं। इससे आत्मसंयम और मन की शुद्धता बढ़ती है।
इस अवधि में इंद्रियों पर संयम रखें। वाणी, आचरण और सोच में भी पवित्रता और विनम्रता बनाए रखें। गुस्से, लालच, मोह से बचें।
भोग-विलास, प्रदर्शन या फिजूलखर्ची से बचें। जितना संभव हो, जीवनशैली को सादा और शुद्ध बनाएं।
यदि आप किसी गुरु या आध्यात्मिक शिक्षक के शिष्य हैं, तो इस दौरान उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करें। यह समय आत्मिक रूप से जुड़ने का होता है।
4 of 4
जब भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं, तब संसार के संचालन की जिम्मेदारी भगवान शिव संभालते हैं।
- फोटो : adobe
चातुर्मास का महत्व
हिंदू धर्म में चातुर्मास का समय विशेष रूप से पवित्र और आध्यात्मिक उन्नति के लिए उपयुक्त माना जाता है। यह चार महीने आत्मचिंतन, तपस्या, और आत्म-संयम के होते हैं। जब भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं, तब संसार के संचालन की जिम्मेदारी भगवान शिव संभालते हैं। ऐसे में यह समय सिर्फ बाहरी कर्मकांडों का नहीं, बल्कि आंतरिक जागरण और स्वयं को सुधारने का भी है।
इस अवधि में व्यक्ति को अपनी दिनचर्या को सात्विक बनाने का प्रयास करना चाहिए। रामायण, श्रीमद्भागवत गीता, विष्णु पुराण और अन्य धर्मग्रंथों का नियमित पाठ न सिर्फ ज्ञान देता है, बल्कि मन को शुद्ध और एकाग्र भी करता है। साथ ही, सुबह-संध्या का समय ध्यान, जप और शिव या विष्णु की पूजा के लिए समर्पित करें। यह साधना काल है, जिसमें जितना अधिक आप अपने भीतर उतरेंगे, उतनी ही गहराई से शांति और संतुलन अनुभव करेंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।