Shivling Puja During Pregnancy: सावन... न केवल एक महीना बल्कि महादेव की विशेष कृपा और उन्हें प्रसन्न करने का सबसे बड़ा अवसर है। आमतौर पर सभी शिव भक्तों को इसका साल भर इंतजार रहता है। इसका कारण है कि सावन में की गई पूजा, तप, दान और व्रत का फल साधक को अवश्य मिलता है। यही नहीं सृष्टि का संचालन स्वयं महादेव करते हैं, इसलिए उनके आशीर्वाद से भक्तों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं।
Sawan 2025: क्या गर्भावस्था में शिवलिंग की पूजा कर सकते हैं ? जानिए क्या कहती हैं मान्यताएं
Sawan 2025: सावन वहीं पवित्र महीना है जब देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकारा था। तभी से कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए सावन में शिव पूजन करती हैं।
कब से शुरू हो रहा है सावन 2025
पंचांग के मुताबिक सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई, शुक्रवार से शुरू हो रहा है और यह 9 अगस्त तक चलेगा। इस पूरी अवधि में शिव आराधना, पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन जैसे शुभ कार्य किए जाएंगे।
Sawan Somwar 2025: पहले सावन सोमवार पर राशि अनुसार करें ये आसान उपाय, बनेंगे सभी बिगड़े काम
सावन सोमवार 2025 की प्रमुख तिथियां
- पहला सावन सोमवार- 14 जुलाई 2025
- दूसरा सावन सोमवार- 21 जुलाई 2025
- तीसरा सावन सोमवार- 28 जुलाई 2025
- चौथा सावन सोमवार- 04 अगस्त 2025
Sawan 2025 Remedies: श्रावण माह में कौन-कौन से उपाय करने से भोले भंडारी होते हैं जल्द प्रसन्न
गर्भावस्था में शिवलिंग की पूजा करें या नहीं ?
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक महिलाएं गर्भावस्था के दौरान शिवलिंग की पूजा कर सकती हैं। परंतु पूजा के समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप शिवलिंग का स्पर्श न करें। शिवलिंग पर कुछ भी अर्पित करने से बचें। आप दूर से ही महादेव को प्रणाम करें। दोनों हाथों को जोड़कर पूरे भक्ति भाव से प्रभु के मंत्रों का स्मरण करें। महादेव का नाम लेते हुए जरूरतमंदों को सफेद चीजों का दान कर सकती हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।
Sawan 2025: 11 जुलाई से महादेव का प्रिय माह सावन शुरू, भूलकर भी न करें ये काम
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ !!
शिव एकादशाक्षरी मंत्र
ओम नम: शिवाय शिवाय नम:।
Sawan 2025: शिवजी को बेलपत्र क्यों है प्रिय, जानिए इसका महत्व और इसे अर्पित करने के नियम
शिव स्तुति मंत्र
ओम नम: श्म्भ्वायच मयोंभवायच
नम: शंकरायच मयस्करायच
नम: शिवायच शिवतरायच।।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X