सब्सक्राइब करें

Shukra Pradosh Vrat 2026: जनवरी का आखिरी प्रदोष व्रत कल, इस शुभ मुहूर्त में करें शिव की आराधना

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 29 Jan 2026 12:20 PM IST
सार

Shukra Pradosh Vrat 2026: जनवरी 2026 का अंतिम प्रदोष व्रत 30 जनवरी, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। आइए जानते हैं शुक्र प्रदोष व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व।

विज्ञापन
4
Shukra Pradosh Vrat 2026 Pradosh kaal timing puja vidhi
शुक्र प्रदोष व्रत - फोटो : अमर उजाला

Pradosh Vrat January 2026 Date: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को अत्यंत पुण्यदायी माना गया है। यह व्रत विशेष रूप से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। जनवरी 2026 का अंतिम प्रदोष व्रत 30 जनवरी, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। शुक्रवार को पड़ने के कारण इसे शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और धन से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं। आइए जानते हैं शुक्र प्रदोष व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व।



Kesar Upay: केसर के ये तीन उपाय सोए हुए भाग्य को करेंगे जागृत, मिलेगा मेहनत का फल

Trending Videos
Shukra Pradosh Vrat 2026 Pradosh kaal timing puja vidhi
प्रदोष व्रत 2026: तिथि और शुभ मुहूर्त - फोटो : अमर उजाला

प्रदोष व्रत 2026: तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का समय इस प्रकार है।
त्रयोदशी तिथि आरंभ: 30 जनवरी 2026, सुबह 11:09 बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त: 31 जनवरी 2026, सुबह 08:25 बजे
चूंकि प्रदोष व्रत में प्रदोष काल के दौरान भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है, इसलिए यह व्रत 30 जनवरी 2026, शुक्रवार को ही रखा जाएगा।

2-2
विज्ञापन
विज्ञापन
Shukra Pradosh Vrat 2026 Pradosh kaal timing puja vidhi
पूजा का शुभ समय - फोटो : adobe stock

पूजा का शुभ समय
शिव पूजन के लिए शाम 05:59 बजे से रात 08:37 बजे तक का समय श्रेष्ठ माना गया है। इस दौरान भक्तों को लगभग ढाई घंटे तक भगवान शिव की आराधना का अवसर मिलेगा।

शुक्र प्रदोष व्रत का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, सप्ताह के अलग-अलग दिनों में पड़ने वाले प्रदोष व्रत अलग-अलग फल प्रदान करते हैं। शुक्र प्रदोष व्रत विशेष रूप से धन, वैवाहिक सुख और सौभाग्य की वृद्धि के लिए किया जाता है। मान्यता है कि प्रदोष काल में भगवान शिव कैलाश पर्वत पर आनंद मुद्रा में रहते हैं और इस समय की गई पूजा से वे शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों के कष्ट दूर करते हैं।

Shukra Pradosh Vrat 2026 Pradosh kaal timing puja vidhi
प्रदोष व्रत की पूजा विधि - फोटो : adobe stock

प्रदोष व्रत की पूजा विधि
यदि आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं या जीवन में सुख-शांति की कामना करते हैं, तो इस विधि से पूजा करें। 

  • सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें, संभव हो तो सफेद रंग के कपड़े पहनें। 
  • हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें। प्रदोष काल में पुनः स्नान करें या हाथ-पैर धोकर शुद्ध हो जाएं। 
  • इसके बाद शिव मंदिर में या घर पर शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, घी और शहद से अभिषेक करें।
विज्ञापन
Shukra Pradosh Vrat 2026 Pradosh kaal timing puja vidhi
प्रदोष व्रत की पूजा विधि - फोटो : adobe stock
  • भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, सफेद फूल और मिठाई अर्पित करें। 
  • पूजा के समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और शुक्र प्रदोष व्रत की कथा का पाठ करें। अंत में शिव जी की आरती करें। 
  • इस दिन शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप लगाकर खीर का भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है। 
  • इससे शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और घर में सुख-सुविधाओं का विस्तार होता है।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed