सब्सक्राइब करें

Maha Kumbh 2025: वसंत पंचमी अमृत स्नान के बाद अब किस दिन है महाकुंभ का अगला बड़ा स्नान?

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sun, 09 Feb 2025 06:56 AM IST
सार

अब तक महाकुंभ के तीन अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं, और इसके बाद दो महत्वपूर्ण स्नान शेष हैं। आइए जानते हैं अगले स्नान की तिथि और महत्व क्या है।

विज्ञापन
Mahakumbh 2025 Next Amrit Snan Date kumbh Ka Amrit Snan Kab Hai
महाकुंभ 2025 कब है अगला स्नान? - फोटो : Amar Ujala
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से हो चुका है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में संगम में स्नान का विशेष महत्व है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का तीसरा शाही स्नान वसंत पंचमी के अवसर पर संपन्न हो चुका है। इस पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अब तक महाकुंभ के तीन अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं, और इसके बाद दो महत्वपूर्ण स्नान शेष हैं। आइए जानते हैं अगले स्नान की तिथि और महत्व क्या है। माना जाता है कि इस पवित्र जल में डुबकी लगाने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। इससे आत्मा की शुद्धि होती है और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।

 

PM Modi Kumbh Snan: जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों चुना महाकुंभ स्नान के लिए 5 फरवरी का दिन

Trending Videos
Mahakumbh 2025 Next Amrit Snan Date kumbh Ka Amrit Snan Kab Hai
माघ पूर्णिमा (24 फरवरी 2025) - फोटो : Freepik
महाकुंभ में अब कौन-कौन से स्नान बाकी हैं?
1. माघ पूर्णिमा (24 फरवरी 2025)

बसंत पंचमी के बाद अगला बड़ा स्नान माघ पूर्णिमा पर होगा। हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कला में होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और समस्त पापों का नाश हो जाता है। हालांकि, यदि आप भीड़ से बचना चाहते हैं, तो मुख्य तिथि से पहले या बाद में स्नान कर सकते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahakumbh 2025 Next Amrit Snan Date kumbh Ka Amrit Snan Kab Hai
Mahakumbh 2025 - फोटो : अमर उजाला।
2. महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025)
महाकुंभ 2025 का अंतिम प्रमुख स्नान महाशिवरात्रि के दिन होगा। शिव भक्तों के लिए यह दिन विशेष होता है, और इस अवसर पर संगम में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते हैं, इसलिए यदि आप भीड़ से बचना चाहते हैं, तो पहले ही स्नान करना बेहतर रहेगा।
 
Mahakumbh 2025 Next Amrit Snan Date kumbh Ka Amrit Snan Kab Hai
अमृत स्नान का आध्यात्मिक महत्व - फोटो : अमर उजाला।
अमृत स्नान का आध्यात्मिक महत्व
शास्त्रों के अनुसार महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह भी माना जाता है कि इस स्नान से पूर्वजों (पितरों) की आत्मा को शांति मिलती है और पितृ दोष समाप्त हो जाते हैं।
 
विज्ञापन
Mahakumbh 2025 Next Amrit Snan Date kumbh Ka Amrit Snan Kab Hai
Mahakumbh 2025 - फोटो : अमर उजाला।
हालांकि, महाकुंभ के दौरान किसी भी दिन स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है, लेकिन अमृत स्नान के दिनों में डुबकी लगाना विशेष फलदायी माना जाता है।
 

Maha Kumbh 2025: क्या त्रिवेणी संगम के जल से घर पर नहाने से मिलता है महाकुंभ में स्नान जितना पुण्य?




डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed