{"_id":"67bd2dc618821fb8e1002df7","slug":"vaishali-bihar-news-returning-from-kumbh-6-people-same-family-in-injured-in-road-accident-on-nh-19-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-2664446-2025-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Accident: महाकुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, छह लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Accident: महाकुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, छह लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Tue, 25 Feb 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Vaishali News: वैशाली में महाकुंभ से लौट रहे कार सवार एक ही परिवार के छह लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अस्पताल में भर्ती घायल महिला श्रद्धालु
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाकुंभ मेला खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अभी भी प्रयागराज पहुंच रही है। ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण लोग निजी वाहनों से यात्रा कर रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसी सिलसिले में वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर भगवानपुर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के सहवाजपुर गांव निवासी एक परिवार तीन दिन पहले महाकुंभ में संगम स्नान के लिए गया था। स्नान के बाद वे अपनी कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार भगवानपुर के पास पहुंची, हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायलों को कार से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सहवाजपुर गांव निवासी हरि रंजन रजक के पुत्र संजय रजक और उनकी पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
डायल 112 की पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक और वाहन की पहचान करने में जुटी है। हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।