{"_id":"67bd82952f94b4543f0c496e","slug":"muzaffarpur-bihar-news-nephew-stabbed-to-death-when-save-his-uncle-just-come-home-to-take-kumbh-bath-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-2664634-2025-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: महाकुंभ स्नान कर लौटे युवक की चाकू गोदकर हत्या, चाचा की पिटाई देख बीच-बचाव में झगड़ पड़ा था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: महाकुंभ स्नान कर लौटे युवक की चाकू गोदकर हत्या, चाचा की पिटाई देख बीच-बचाव में झगड़ पड़ा था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Tue, 25 Feb 2025 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में अपने सगे चाचा की बांधकर पिटाई होते देख भतीजा बचाने गया तो उसे चाकू से गोद दिया गया। इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक अभिषेक कुमार सिंह
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बाघा खाल गांव में आपसी विवाद के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर गांव लौटा था। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन सदमे में हैं।

Trending Videos
रिश्तेदारों के झगड़े में गई जान
परिजनों के मुताबिक, अभिषेक कुछ दिन पहले कोलकाता से अपने गांव आया था। वह अपने ममेरे भाई के साथ महाकुंभ में स्नान करने गया था और दो दिन बाद फिर लौटने की योजना थी। लेकिन इसी बीच बीती रात गांव में उसके दो चाचाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जब अभिषेक ने देखा कि उसके बड़े चाचा को बांधकर पीटा जा रहा है, तो वह बीच-बचाव करने पहुंचा। उसने झगड़ा कर रहे लोगों से पूछा कि वे अपने ही परिजन को क्यों मार रहे हैं, इसी पर झगड़ा और बढ़ गया। गुस्साए रिश्तेदारों ने अभिषेक पर हमला बोल दिया और चाकू से गोद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
चाकू लगने के बाद अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर गए, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां भी सुधार नहीं हुआ, तो उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि अभिषेक कोलकाता में अपने पिता के साथ रहता था और वहां एक निजी कंपनी में काम करता था। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार टूट गया है और गांव में मातम का माहौल है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस पूरे मामले पर गायघाट थाना के एसएचओ उमाकांत सिंह ने कहा कि युवक को उसके ही रिश्तेदारों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभिषेक अपने चाचा की पिटाई देख बीच-बचाव करने गया था, तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।