सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Spirituality ›   Religion ›   ahoi ashtami 2021 date do not do these work on ahoi athe

Ahoi ashtami 2021: अहोई अष्टमी पर आज माताओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Thu, 28 Oct 2021 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार

अहोई अष्टमी का व्रत 28 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को किया जाएगा। यह व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए करती हैं। अहोई अष्टमी पर कुछ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है, इसलिए महिलाओं को अहोइ अष्टमी पर ये कार्य नहीं करने चाहिए।

ahoi ashtami 2021 date do not do these work on ahoi athe
अहोई अष्टमी 2021 - फोटो : self

विस्तार
Follow Us

Ahoi Ashtami 2021: आज यानी 28 अक्तूबर 2021, गुरुवार को सभी माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami 2021) का व्रत रख रही हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास (Kartik Maas) में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत (Ahoi Ashtami Vrat 2021) किया जाता है। इस व्रत को अहोई अष्टमी या आम बोलचाल की भाषा में अहोई आठें के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत माताएं संतान प्राप्ति व संतान की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए करती हैं। ज्यादातर व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है लेकिन अहोई अष्टमी के व्रत का पारण तारों की छांव में अर्घ्य देकर किया जाता है। अहोई अष्टमी व्रत के कुछ नियम बताए गए हैं जिन्हें ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है। इस दिन कुछ कार्य वर्जित बताए गए हैं। व्रती महिलाओं को अहोई अष्टमी पर भूलकर भी ये कार्य नहीं करने चाहिए। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos

  • अहोई अष्टमी पर व्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार से धारदार चीजों जैसे चाकू, कैंची आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए, इस दिन सब्जी काटना, कपड़े काटना आदि कार्य भूलकर भी नहीं करने चाहिए।
  • अहोई अष्टमी के दिन माताओं को भूलकर भी मिट्टी से संबंधित कोई कार्य नहीं करना चाहिए, इस दिन भूलकर भी मिट्टी के स्थान पर खुरपी आदि नहीं चलानी चाहिए।
  • अहोई अष्टमी के दिन अपने घर में किसी भी प्रकार से क्लेश न करें और अपनी संतान को भूलकर भी किसी तरह से अपशब्द नहीं बोलने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

  • यदि आपने अहोई अष्टमी का व्रत रखा है तो आपको दिन के समय भूलकर भी सोना नहीं चाहिए, मान्यता है कि इससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है।
  • अहोई अष्टमी को तारों को अर्घ्य देते समय तांबे के लोटे से अर्घ्य नहीं देना चाहिए, इस दिन अर्घ्य देने के लिए पीतल के लोटे का प्रयोग किया जा सकता है।
  • अहोई अष्टमी पर पूरी तरह से सात्विक भोजन बनाना चाहिए। इस दिन भूलकर भी आपके घर में तामसिक चीजें नहीं आनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed