{"_id":"691eeb5ce21528e51403b332","slug":"auspicious-ram-mandir-flag-hoisting-how-to-perform-special-ram-lalla-puja-at-home-on-this-auspicious-day-2025-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर पर इस शुभ मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण, घर पर इस विधि से करें रामलला की पूजा","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर पर इस शुभ मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण, घर पर इस विधि से करें रामलला की पूजा
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:18 PM IST
सार
Ram Mandir Dhwajarohan Abhijeet Muhurat: अयोध्या में 25 नवंबर 2025 को श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का भव्य समारोह होगा, जो मंदिर निर्माण की पूर्णता और भक्तों की आस्था का प्रतीक है। अगर आप इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो घर पर राम लला की विशेष पूजा करके इस पवित्र अवसर में अपनी भक्ति व्यक्त कर सकते हैं।
Ram Mandir Flag Ceremony Shubh Muhurat: अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के शिखर पर जल्द ही ध्वजारोहण का समारोह होने जा रहा है, जो मंदिर निर्माण की पूर्णता और करोड़ों भक्तों की आस्था की प्रतीक माने जा रहे इस महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होगा। यह ऐतिहासिक आयोजन 25 नवंबर 2025 को विवाह पंचमी के शुभ दिन संपन्न होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से उपस्थित रहकर इस पावन अवसर का साक्षी बनेंगे।
राम मंदिर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में आयोजित किया जाएगा।
- फोटो : अमर उजाला
राम मंदिर ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त
राम मंदिर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में आयोजित किया जाएगा, जो 25 नवंबर 2025 को दोपहर 11:52 बजे से 12:35 बजे तक होगा। यह 43 मिनट का समय अत्यंत शुभ माना जाता है और इस दौरान किए जाने वाले कार्य सफल और फलदायी माने जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
अभिजीत मुहूर्त क्यों है खास?
- फोटो : instagram
अभिजीत मुहूर्त क्यों है खास?
अभिजीत मुहूर्त को सभी शुभ मुहूर्तों में सर्वोत्तम माना जाता है। यह दिन के आठवें मुहूर्त का मध्य समय होता है। मान्यता है कि इस मुहूर्त में आरंभ किया गया कोई भी कार्य निश्चित रूप से सफल होता है और व्यक्ति को विजय प्राप्त होती है। राम मंदिर के भूमि पूजन और प्राण-प्रतिष्ठा भी इसी मुहूर्त में संपन्न हुए थे। इस समय ध्वजारोहण का आयोजन इस बात का प्रतीक है कि भगवान की कृपा सभी पर बनी रहे और रामराज्य के आदर्शों की स्थापना हो।
4 of 4
घर पर राम लला की पूजा कैसे करें?
- फोटो : X-ShriRamTeerth
घर पर राम लला की पूजा कैसे करें?
सुबह जल्दी उठें और स्नान करें।
घर के मंदिर में राम लला की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें।
हाथ में जल लेकर भगवान से सुख-शांति और ऐतिहासिक ध्वजारोहण की खुशी के लिए संकल्प लें।
भगवान को चंदन, रोली, पीले या लाल फूल, तुलसी दल और मिठाई अर्पित करें।
‘श्री राम जय राम जय जय राम’ या ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र कम से कम 108 बार जाप करें।
शाम के समय घर के बाहर और मंदिर में घी के दीपक जलाएं।
ये दीपक इस बात का प्रतीक होंगे कि आपने अयोध्या में फहराए जा रहे धर्म ध्वज की खुशी अपने घर में मनाई।
अगर संभव हो तो अपने घर के मंदिर के ऊपर एक केसरिया ध्वज फहराएं और उसकी पूजा भी करें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X