सब्सक्राइब करें

गरुड़ पुराण की इन बातों को अपनाने से जीवन में मिलती है सफलता

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: Shashi Shashi Updated Mon, 26 Oct 2020 02:09 PM IST
विज्ञापन
Garud puran life management tips Keeping these things of Garud Puran in mind makes you successful
गरुड़ पुराण की इन बातों का अनुसरण करने से सफलता मिलती है(प्रतीकात्मक तस्वीर )

गरुड़ पुराण का 18 पुराणों में विशेष महत्व माना गया है। इस पुराण के अधिष्ठात देव भगवान श्री हरि विष्णु हैं। इस पुराण में भगवान विष्णु की भक्ति का विसतृत रुप से उल्लेख किया गया है। गरुड़ पुराण में अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार मिलने वाले फल के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है। गरुड़ पुराण में कई ऐसी बाते बताई गई है जिन्हें अपनाकर मनुष्य अपने जीवन में सफल बन सकता है। गरुड़ पुराण की बातों का सही प्रकार से अनुसरण करने पर इस लोक के साथ परलोक में भी मनुष्य को सदगति प्राप्त होती है। 

Trending Videos
Garud puran life management tips Keeping these things of Garud Puran in mind makes you successful
दिन का आरंभ विष्णु जी की भक्ति से करना चाहिए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गरुड़ पुराण के अनुसार जो मनुष्य नियमित रुप से भगवान विष्णु का ध्यान करके अपना दिन आरंभ करता है। वह हर कार्य में सफल होता है। कुछ लोग केवल जिस दिन कार्य करने के लिए जाना होता है, उसी समय भगवान के समक्ष पूजा-प्रार्थना करते हैं, परंतु जीवन में सफल होने के लिए नियमित रुप से भक्ति करना आवश्यक होता है। विष्णु जी जगत के पालनकर्ता हैं। इनकी भक्ति से मनुष्य के सारे दुखों का अंत होता है और घर में सुख-शांति रहती है। लेकिन पूजा करते समय तन और मन दोनों की पवित्रता होना आवश्यक होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Garud puran life management tips Keeping these things of Garud Puran in mind makes you successful
सभी व्रतों में श्रेष्ठ है एकादशी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एकादशी के व्रत की महिमा शास्त्रों में भी बताई गई है। एकादशी के व्रत को सभी व्रतो में श्रेष्ठ बताया गया है। इसलिए भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए सच्चे मन और नियमों के साथ एकादशी का व्रत रखना चाहिए। इससे व्यक्ति जीवन में तो सफल होता ही है साथ ही मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। यह व्रत समस्त पापों को नष्ट करने वाला है। एकादशी को किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए और दुर्व्यसनों से भी दूर रहना चाहिए।

Garud puran life management tips Keeping these things of Garud Puran in mind makes you successful
गंगा इस कलयुग में भी भवतारिणी हैं(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इस कलयुग के समय में भी गंगा भवतारिणी है। इसलिए गंगा स्नान और गंगाजल का बहुत महत्व माना गया है। घर में गंगाजल रखना बहुत शुभ होता है। किसी भी कार्य को जाते समय मां गंगा का ध्यान करते हुए अपने ऊपर गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए। इससे आप कार्यों में सफल होते हैं। लेकिन मन में पवित्रता होना भी आवश्यक है।

विज्ञापन
Garud puran life management tips Keeping these things of Garud Puran in mind makes you successful
तुलसी का पौधा (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, इसलिए तुलसी का पौधा घर में अवश्य रखना चाहिए। प्रतिदिन स्नानादि करने के पश्चात तुलसी में जल देना चाहिए और घी का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए। विष्णु जी को तुलसी का भोग अर्पित करना चाहिए। इससे जीवन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed