Last Bada Mangal 2022 date: इस समय ज्येष्ठ माह चल रहा है और ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। वैसे तो हिंदू धर्म में प्रत्येक मंगलवार का खास महत्व होता है, लेकिन ज्येष्ठ माह में इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। महाबली हनुमान को समर्पित होने की वजह से इस दिन को पूजा अर्चना के लिए बेहद उत्तम माना गया है। ज्येष्ठ माह में प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमत भक्तों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा की जाती है। कहते हैं जो भक्त सच्चे मन से बड़ा मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करते हैं, उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस साल ज्येष्ठ का महीना 17 मई से शुरू हुआ था जो कि 14 जून तक चलेगा। इसी दिन साल का आखिरी बड़ा मंगल भी है। ऐसे में हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए आपको कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में....
Bada Mangal 2022: इस दिन है साल का आखिरी बड़ा मंगल, भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए ये जरूर करें ये काम
धर्म डेस्क, अमर उजला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Sat, 11 Jun 2022 01:06 AM IST
विज्ञापन