Mahamrityunjay Mantra: सोमवार सप्ताह का पहला दिन है, जिसे महादेव की पूजा के लिए सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन महाकाल की उपासना और उपवास रखने से वह प्रसन्न होते हैं। यही नहीं भक्तों पर अपनी कृपा भी बरसाते हैं। शास्त्रों में सोमवार की आराधना से लेकर प्रभु की महिमा का जिक्र किया गया है। यदि इस दिन केवल शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाए, तो बड़े से बड़े संकट का निवारण होता है। वहीं वैवाहिक जीवन सुखमय और रिश्तों में प्रेम के लिए महिलाएं सोमवार का व्रत भी रखती हैं। हालांकि इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि यदि सोमवार के दिन की शुरुआत इस मंत्र से की जाए, तो व्यक्ति भयमुक्त के साथ-साथ रोग मुक्त जीवन भी जीता है। साथ ही उसके मन से अकाल मृत्यु का डर भी दूर होता है। ऐसे में आइए इस शक्तिशाली मंत्र के बारे में जानते हैं।
Somvar Ke Upay: सोमवार को इस एक उपाय से करें दिन की शुरुआत, सभी समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Mon, 16 Jun 2025 05:31 AM IST
सार
Somvar Ke Upay: शास्त्रों में सोमवार की आराधना से लेकर प्रभु की महिमा का जिक्र किया गया है। यदि इस दिन केवल शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाए, तो बड़े से बड़े संकट का निवारण होता है।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X