वास्तु शास्त्र में हर स्थान के लिए नियम बताए गए हैं, अगर इन नियमों के अनुसार निर्माण करवाया जाए, तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आज के समय में ज्यादातर लोग वास्तु को ध्यान में रखकर ही निर्माण कार्य करवा रहें हैं, हम लोग घर का निर्माण कराते समय दरवाजे, खिड़की शयन कक्ष सभी को बनवाते समय वास्तु का ध्यान रखते हैं लेकिन जब बात आती है गार्डन बनाने की तो हम वास्तु को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर हम अपने घर के गार्डन में वास्तु के अनुसार पौधे लगाएं तो न सिर्फ हमारे घर की शोभा को बढ़ाएगा बल्कि इससे हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होगा।
वास्तु के अनुसार गार्डन में लगाएं पौधे, घर में होगी सकारात्मक ऊर्जा का संचार
गार्डन बनाने के लिए घर की उत्तर या पूर्व की दिशा सही रहती है। इसके पीछे वैज्ञानिक तथ्य भी है पूर्व दिशा में गार्डन लगाने से पौधो पर सुबह की सूर्य की हल्की किरणें पड़ती हैं और दोपहर का समय आते ही सूर्य पूर्व दिशा से घूमकर पीछे हो जाता है जिससे आवश्यकतानुसार धूप पौधों को मिल जाती है और तेज धूप के कारण पौधे झुलसते भी नहीं हैं।
कुछ लोग अपने गार्डन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वॉटर फाउंटेन भी लगाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इसे गार्डन के बीच में लगाते है, लेकिन इसे हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि वास्तु में पूर्व और उत्तर दिशा को देवताओं तथा जल की दिशा माना गया है। इसके वैज्ञानिक कारण यह है कि पूर्व और उत्तर दिशा से हवा के बहाव के कारण फाउंटेन से पौधों को भी नमी मिलती रहती है।
गार्डन में पौधे लगाते समय हमेशा ये ध्यान रहे कि पौधों की लंबाई 2-3 फिट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। क्योंकि बड़े पौधे लगाने से घर में आने वाली हवा और सूर्य कि किरणों में अवरोध पैदा होगा। और वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में आने वाली हवा और सूर्य की धूप को महत्वपूर्ण माना गया है। अगर आपके घर के किनारे ऐसी जगह है जहां पर बड़े पेड़ लगाने से हवा और रोशनी में कोई बाधा न पड़े तो इन्हें लगाया जा सकता है लेकिन इन पेड़ो को लगाते समय भी इनका चुनाव करना आवश्यक है।
तुलसी का पौधा लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है पहले के समय में आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगाते थे, क्योंकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। गार्डन के चारों ओर हो सके तो चमेली के पौधे लगाएं इसकी खुशबू से मन प्रसन्न होता है और घर के सदस्यों के संबंधों में मधुरता रहती है।

कमेंट
कमेंट X