{"_id":"681b11422854ff794c0b623b","slug":"operation-sindoor-india-airstrike-in-pakistan-sindoor-ka-mahatva-kya-hai-sindoor-2025-05-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: जानिए आखिर क्यों दिया पीएम मोदी ने सैन्य अभियान को \"ऑपरेशन सिंदूर\" नाम","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Operation Sindoor: जानिए आखिर क्यों दिया पीएम मोदी ने सैन्य अभियान को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 07 May 2025 01:42 PM IST
सार
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया है कि सिंदूर मिटाने वालों का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर हुए कायरतापूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब है।
Operation Sindoor: बीती रात भारतीय सेना द्वारा किए गए एक खास सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस सैन्य अभियान के तहत पाकिस्तान में कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर भारत ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया है कि सिंदूर मिटाने वालों का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। इस खबर के सामने आते ही देशवासियों की नम आंखों में विश्वास और भारतीय सेना के प्रति सम्मान झलक रहा है। यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर हुए कायरतापूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब है। इस अभियान का नाम "सिंदूर" देना भी प्रतीकात्मक है। सिंदूर का हिंदू आस्था में विशेष महत्व है, जो सुहाग का प्रतीक है, समर्पण का भाव है और शौर्य की गाथा भी है। आज पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर को नमन कर रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं सिंदूर का महत्व...
क्यों रखा गया नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
- फोटो : Amar Ujala
क्यों रखा गया नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
"सिंदूर" एक छोटा सा लाल टीका है, लेकिन इसकी गरिमा अनंत है। यह भारतीय नारी के सम्मान, प्रेम और शक्ति का प्रतीक है। और जब पहलगाम की धरती पर उन महिलाओं की मांग का सिंदूर खून से मिल गया, तो देश ने ठान लिया कि यह अपमान सहन नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर इसी भावना का परिणाम था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सिंदूर का धार्मिक महत्व
- फोटो : adobe stock
सिंदूर का धार्मिक महत्व
भारतीय संस्कृति में सिंदूर न केवल एक श्रृंगार का अंग है, बल्कि यह गहरे धार्मिक और सांस्कृतिक अर्थों से जुड़ा हुआ है। यह विवाहिता स्त्री की पहचान और उसकी सुहाग की लंबी उम्र की कामना का प्रतीक होता है। सिंदूर स्त्री के मस्तक के उस भाग पर लगाया जाता है जिसे अजना चक्र या तीसरी आंख भी कहा जाता है। यह स्थान आत्मा और चेतना का केंद्र माना जाता है।
शक्ति का प्रतीक
सिंदूर का लाल रंग शक्ति, ऊर्जा और संघर्ष का प्रतीक है। यह रंग नारी की आंतरिक शक्ति और तप की झलक भी देता है। यही कारण है कि देवी दुर्गा की प्रतिमा की पूजा के समय उनके माथे पर सिंदूर लगाया जाता है।
विज्ञापन
5 of 6
ऑपरेशन सिंदूर
- फोटो : Amar Ujala
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक कार्रवाई नहीं थी, यह आस्था की रक्षा का संकल्प था। यह उस भारत की तस्वीर पेश करता है जो शांत है, लेकिन अगर उनके नागरिकों, धर्म और सम्मान को चोट पहुंचाई जाए, तो वह जवाब देना भी जानता है। यह ऑपरेशन बताता है कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।