सब्सक्राइब करें

Sharad Purnima 2020: इन उपायों करने से होगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन-धान्य से भरा रहेगा आपका घर

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: Shashi Shashi Updated Fri, 30 Oct 2020 06:31 AM IST
विज्ञापन
sharad purnima 2020  measures to get the blessings of goddess Lakshmi
शरद पूर्णिमा 2020 ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न (प्रतीकात्मक तस्वीर)
loader
शरद पूर्णिमा धन की वर्षा करने की रात होती है मान्यता है कि इस दिन रात्रि के समय मां धरती लोक पर विचरण करती हैं। कहते हैं कि इसी दिन समुद्र मंथन से मां लक्ष्मी की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इसे मां लक्ष्मी का प्राकट्य दिवस भी माना जाता है। इसलिए शरद पूर्णिमा पर रात्रि के समय लक्ष्मी जी की पूजा करने का प्रावधान है। यह दिन मां लक्ष्मी को मनाने के लिए बेहद खास होता है। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। जिससे आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा। इस बार शरद पूर्णिमा 30 अक्तूबर को पड़ रही है। तो जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय....

  
Trending Videos
sharad purnima 2020  measures to get the blessings of goddess Lakshmi
शरद पूर्णिमा 2020, लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शरद पूर्णिमा पर प्रातःकाल उठकर स्नानादि करने के पश्चात एक स्वच्छ चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें। उसके बाद मां की विधिवत् पूजा करके लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें। इस स्तोत्र का पाठ शरद पूर्णिमा के दिन करने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं। जिससे आपका घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
sharad purnima 2020  measures to get the blessings of goddess Lakshmi
शरद पूर्णिमा 2020, मां लक्ष्मी को पान अर्पित करें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सनातन धर्म में पूजा में पान के प्रयोग को बहुत महत्व दिया जाता है क्योंकि पान के पत्ते को बहुत पवित्र और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उनको पान अर्पित करें। बाद में वह पान घर के सदस्यों में प्रसाद स्परुप बांट दें। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
sharad purnima 2020  measures to get the blessings of goddess Lakshmi
शरद पूर्णिमा 2020, देवी लक्ष्मी को केसर की खीर या सफेद मिष्ठान का भोग लगाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : पपप
शरद पूर्णिमा के दिन सुबह को उठकर घर की साफ-सफाई और स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें सफेद मिष्ठान या फिर केसर की खीर का भोग लगाएं। इसके बाद संध्या के समय मां लक्ष्मी  और भगवान विष्णु का पूजन एक साथ करें। इससे मां लक्ष्मी के साथ श्री हरी की कृपा भी होगी, आपके घर में संपन्नता आएगी।
विज्ञापन
sharad purnima 2020  measures to get the blessings of goddess Lakshmi
शरद पूर्णिमा 2020, मां लक्ष्मी की पूजा में सफेद कौड़ियां रखें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सफेद रंग की कौड़ियां बेहद प्रिय होती हैं। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन संध्या के समय मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ियां भी रखें। कम से कम पांच कौड़ियों को पूजा के स्थान पर रखें और पूजा समाप्त हो जाने पर लाल रंग के कपड़े में पोटली बनाकर इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी या फिर धन के स्थान पर रख दें। इससे हमेशा धन की बरकत बनी रहती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed