शरद पूर्णिमा धन की वर्षा करने की रात होती है मान्यता है कि इस दिन रात्रि के समय मां धरती लोक पर विचरण करती हैं। कहते हैं कि इसी दिन समुद्र मंथन से मां लक्ष्मी की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इसे मां लक्ष्मी का प्राकट्य दिवस भी माना जाता है। इसलिए शरद पूर्णिमा पर रात्रि के समय लक्ष्मी जी की पूजा करने का प्रावधान है। यह दिन मां लक्ष्मी को मनाने के लिए बेहद खास होता है। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। जिससे आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा। इस बार शरद पूर्णिमा 30 अक्तूबर को पड़ रही है। तो जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय....
Sharad Purnima 2020: इन उपायों करने से होगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन-धान्य से भरा रहेगा आपका घर
शरद पूर्णिमा पर प्रातःकाल उठकर स्नानादि करने के पश्चात एक स्वच्छ चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें। उसके बाद मां की विधिवत् पूजा करके लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें। इस स्तोत्र का पाठ शरद पूर्णिमा के दिन करने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं। जिससे आपका घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है।
सनातन धर्म में पूजा में पान के प्रयोग को बहुत महत्व दिया जाता है क्योंकि पान के पत्ते को बहुत पवित्र और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उनको पान अर्पित करें। बाद में वह पान घर के सदस्यों में प्रसाद स्परुप बांट दें। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
शरद पूर्णिमा के दिन सुबह को उठकर घर की साफ-सफाई और स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें सफेद मिष्ठान या फिर केसर की खीर का भोग लगाएं। इसके बाद संध्या के समय मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का पूजन एक साथ करें। इससे मां लक्ष्मी के साथ श्री हरी की कृपा भी होगी, आपके घर में संपन्नता आएगी।
ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सफेद रंग की कौड़ियां बेहद प्रिय होती हैं। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन संध्या के समय मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ियां भी रखें। कम से कम पांच कौड़ियों को पूजा के स्थान पर रखें और पूजा समाप्त हो जाने पर लाल रंग के कपड़े में पोटली बनाकर इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी या फिर धन के स्थान पर रख दें। इससे हमेशा धन की बरकत बनी रहती है।

कमेंट
कमेंट X