हनुमान जी को शक्ति, भक्ति, बुद्धि और निर्भयता का प्रतीक माना जाता है। कलयुग में रामभक्त हनुमान की पूजा सबसे ज्यादा की जाती है। ये ऐसे देवता हैं, जो भक्त इनकी सच्चे मन से पूजा और ध्यान करता है उसकी मनोकामना ये जल्दी पूरी कर देते हैं। जिससे उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी कलयुग में साक्षात इस पृथ्वी पर आज भी भ्रमण करते हैं।
मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये 9 काम, तीसरा वाला तो बिगाड़ सकता है भाग्य
कलयुग में रामभक्त हनुमान की पूजा सबसे ज्यादा की जाती है। मंगलवार के दिन जो भक्त इनकी सच्चे मन से पूजा और ध्यान करता है उसकी मनोकामना जल्दी पूरी हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे कार्य हैं जो मंगलवार के दिन नहीं करने चाहिए।
मंगलवार को बाल नहीं कटवाने चाहिए, साथ ही नाखून काटने से भी बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि, इस दिन बाल और नाखून कटवाने से मंगल ग्रह कमजोर हो जाता है जिससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
कहा जाता है की, मंगलवार के दिन उधार से बचना चाहिए। इस दिन न तो किसी से पैसा उधार लेना चाहिए और न ही किसी को उधार देना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को उधार के पैसों को चुकाने और उन्हें वापस लेने में काफी परेशानियां आती हैं।
3. शराब और मांस का सेवन न करें
मंगलवार के दिन शराब, मांस और तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यह दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को समर्पित होता है, जिससे मंगल ग्रह के क्रूर स्वभाव के कारण जीवन में समस्याएं जैसे मंगल दोष, वैवाहिक जीवन में कलह बढ़ सकती है। इसलिए हो सके तो आत्म-संयम और शुद्धता बनाए रखते हुए इस दिन का परहेज करना चाहिए।
मंगलवार के दिन चाकू, कैंची, सुई या अन्य धारदार वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन इन चीजों को खरीदने से परिवार में कलह बढ़ने की संभावना रहती है।
5. विवाद से बचें
मंगलवार के दिन किसी भी विवाद या लड़ाई-झगड़े से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि, इस दिन किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से भयंकर नुकसान होने की संभावना रहती है।
6. काले वस्त्रों को न पहनें
मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इसके अलावा आप लाल, गुलाबी या केसरिया रंग के कपड़े पहन सकते हैं।
मंगलवार के दिन नमक खाने से बचना चाहिए और अगर आप मंगलवार का व्रत रखते हैं तो व्रत में तो भूलकर भी नमक का सेवन न करें।
8. इस दिशा में यात्रा से बचें
मंगलवार के दिन पश्चिम, उत्तर और वायव्य दिशा (उत्तर-पश्चिम दिशा) में यात्रा करने से बचना चाहिए। लेकिन अगर किसी कारण जाना बेहद जरूरी हो तो घर से गुड़ खाकर निकलें।
Vishnu Sahastranaam: जानें विष्णु सहस्रनाम का रहस्य? इसका पाठ करने से मिलते हैं जीवन में कई अद्भुत लाभ
मंगलवार के दिन निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि इस दिन कहीं भी पैसा लगाना शुभ नहीं माना जाता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।