Significance of Tulsi Pujan: तुलसी पौधा हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है और इसे देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय हैं। तुलसी की नियमित पूजा करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि और धन-वैभव बढ़ता है। कार्तिक माह में तुलसी विवाह करने की परंपरा है, वहीं हर साल 25 दिसंबर को 'तुलसी पूजन दिवस' मनाया जाता है। इसी दिन ईसाइयों का पर्व क्रिसमस भी आता है।
Tulsi Pujan Diwas 2025: कल तुलसी पूजन पर अर्पित करें यह चीज, आएगी धन और खुशियां
Significance of Tulsi Pujan: तुलसी पूजन दिवस 2025 का धार्मिक महत्व, शुभ मुहूर्त और अचूक उपाय जानें। तुलसी की पूजा से दूर होगी दरिद्रता, मिलेगा धन, सुख-समृद्धि और विष्णु-लक्ष्मी की कृपा।
कब है तुलसी पूजन दिवस 2025?
साल 2025 में तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर, गुरुवार को मनाया जाएगा। यह परंपरा साल 2014 से शुरू हुई है। देश के कई साधु-संतों ने यह निर्णय लिया कि क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन लोग विधिपूर्वक तुलसी की पूजा करके घर में सुख-समृद्धि और धन-वैभव की कामना करते हैं।
तुलसी पूजन दिवस 2025 शुभ मुहूर्त
साल 2025 में तुलसी पूजन के लिए सबसे उत्तम समय सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा। इसके अलावा, शाम के समय भी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा, जो 05:30 बजे से 07:00 बजे तक है। इस समय पर तुलसी की विधिपूर्वक पूजा करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि और धन की वृद्धि होती है।
तुलसी की जड़ में क्या अर्पित करें?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी पूजन के दिन तुलसी की जड़ में कुछ विशेष चीजें अर्पित करने से धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। ये उपाय बहुत सरल हैं, लेकिन बेहद प्रभावशाली माने जाते हैं।
कच्चा दूध और जल
तुलसी के पौधे पर जल और कच्चा दूध चढ़ाना बेहद लाभकारी माना जाता है। इसके लिए आप स्टील या चांदी का लोटा लें और उसमें थोड़ी मात्रा में जल मिलाकर थोड़ा कच्चा दूध डाल दें। अब धीरे-धीरे इसे तुलसी की जड़ में अर्पित करें। ऐसा करने से घर में धन का ठहराव बढ़ता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। माना जाता है कि इस उपाय से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा घर में बनी रहती है।
गन्ने का रस
ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि कर्ज या आर्थिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए तुलसी की जड़ में थोड़ी मात्रा में गन्ने का रस चढ़ाना चाहिए। यह उपाय मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। ध्यान रखें कि ज्यादा मात्रा में गन्ने का रस न डालें, क्योंकि इससे तुलसी का पौधा खराब हो सकता है। इन सरल उपायों को तुलसी पूजन के दिन विधिपूर्वक करने से ना केवल घर में धन की बरकत बढ़ती है, बल्कि परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का वातावरण भी बना रहता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।