
Wimbledon: अवनीत कौर से लेकर जान्हवी-प्रियंका और चरित्रा तक, देशी सेलेब्स ने विंबलडन में लगाया ग्लैमर का तड़का
हॉलीवुड के भी कई स्टार्स पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां 'अमेजिंग-स्पाइडरमैन' के हीरो एंड्रयू गारफील्ड ने बटोरीं। उन्होंने टूर्नामेंट के जरिये मोनिका बरबारो के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई। दोनों काफी क्यूट दिखे। इसके अलावा जॉन सीना अपनी पत्नी शेय शरियतजादेह के साथ पहुंचे।



अवनीत कौर भी विंबलडन 2025 में पहुंची थीं। उन्होंने व्हाइट ड्रेस में अपनी खूबसूरती से काफी सुर्खियां बटोरीं। वह उसी मैच में मौजूद रहीं, जिस मैच को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देख रहे थे। इसकी खूब चर्चा हुई।

जान्हवी कपूर 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचीं। अभिनेत्री को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा गया। ये दोनों कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स का मैच देखते नजर आए। यहां पहुंच कर उन्होंने एक चैनल को बताया है कि वह यहां पहली बार आईं। उन्होंने कहा, 'मैं यहां पहली बार आई हूं। यह बहुत अच्छी जगह है। जहां तक मैं जानती हूं यह पूरी दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है। मैं यहां आकर रोमांचित हूं। मैंने इसके बारे में बहुत सुना है। मैंने न सिर्फ यहां के खिलाड़ियों के बारे में सुना है बल्कि स्ट्रॉबेरी और क्रीम के बारे में सुना है। मैं इन्हें खाना चाहूंगी।' यहां पहुंचकर जान्हवी ने कई पोज दिए।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हाल ही में विंबलडन मैच देखने पहुंचे थे। उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच और एलेक्स डि मिनोर के बीच हुए मुकाबले का लुत्फ उठाया। मैच के दौरान कोहली और अनुष्का की जो तस्वीरें वायरल हुईं, उसमें दोनों का मुंह लटका हुआ दिखा था। इस पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं कि दोनों निराश क्यों हैं।

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच प्रियंका चोपड़ा विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट देखने पहुंचीं। इस दौरान उनके पति निक जोनस भी साथ नजर आए।