सब्सक्राइब करें

Wimbledon: अवनीत कौर से लेकर जान्हवी-प्रियंका और चरित्रा तक, देशी सेलेब्स ने विंबलडन में लगाया ग्लैमर का तड़का

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 13 Jul 2025 03:25 PM IST
सार

हॉलीवुड के भी कई स्टार्स पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां 'अमेजिंग-स्पाइडरमैन' के हीरो एंड्रयू गारफील्ड ने बटोरीं। उन्होंने टूर्नामेंट के जरिये मोनिका बरबारो के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई। दोनों काफी क्यूट दिखे। इसके अलावा जॉन सीना अपनी पत्नी शेय शरियतजादेह के साथ पहुंचे।

विज्ञापन
Celebs at Wimbledon Photos Avneet Kaur Priyanka Chopra Janhvi Kapoor Anushka Sharma
बाएं से- प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का,जान्हवी, चरित्रा और अवनीत - फोटो : Wimbledon/Star Sports India Instagram
विंबलडन 2025 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। आज होने वाले पुरुष एकल के फाइनल से टूर्नामेंट का अंत हो जाएगा। इस साल विंबलडन में ग्लैमर का जमकर तड़का लगा। क्रिकेट और अन्य स्पोर्ट्स के स्टार समेत बॉलीवुड-हॉलीवुड के स्टार्स भी टेनिस मैच देखने पहुंचे। इस टूर्नामेंट में प्रियंका चोपड़ा, जान्हवी कपूर से लेकर अवनीत कौर ने भी देशी तड़का लगाया। प्रियंका जहां पति निक जोनास के साथ विंबलडन के मुकाबले देखने पहुंचीं, वहीं जान्हवी ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रैंड के साथ मैच देखा। अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली के साथ मैच देखने पहुंचीं थीं।
loader


हॉलीवुड के भी कई स्टार्स पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां 'अमेजिंग-स्पाइडरमैन' के हीरो एंड्रयू गारफील्ड ने बटोरीं। उन्होंने टूर्नामेंट के जरिये मोनिका बरबारो के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई। दोनों काफी क्यूट दिखे। भारतीय मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री चरित्रा चंद्रन ने भी ग्लैमर से सबको अपना दीवाना बना दिया। मैन वर्सेस वाइल्ड के स्टार बियर ग्रील्स भी मैच देखने पहुंचे थे। वह डैन इवांस और नोवाक जोकोविच के बीच मैच देखते नजर आए। आइए तस्वीरें देखते हैं...
Celebs at Wimbledon Photos Avneet Kaur Priyanka Chopra Janhvi Kapoor Anushka Sharma
अवनीत कौर - फोटो : Instagram @Avneet Kaur
अवनीत कौर
अवनीत कौर भी विंबलडन 2025 में पहुंची थीं। उन्होंने व्हाइट ड्रेस में अपनी खूबसूरती से काफी सुर्खियां बटोरीं। वह उसी मैच में मौजूद रहीं, जिस मैच को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देख रहे थे। इसकी खूब चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Celebs at Wimbledon Photos Avneet Kaur Priyanka Chopra Janhvi Kapoor Anushka Sharma
जान्हवी कपूर, शिखर पहाड़िया - फोटो : सोशल मीडिया
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचीं। अभिनेत्री को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा गया। ये दोनों कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स का मैच देखते नजर आए। यहां पहुंच कर उन्होंने एक चैनल को बताया है कि वह यहां पहली बार आईं। उन्होंने कहा, 'मैं यहां पहली बार आई हूं। यह बहुत अच्छी जगह है। जहां तक मैं जानती हूं यह पूरी दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है। मैं यहां आकर रोमांचित हूं। मैंने इसके बारे में बहुत सुना है। मैंने न सिर्फ यहां के खिलाड़ियों के बारे में सुना है बल्कि स्ट्रॉबेरी और क्रीम के बारे में सुना है। मैं इन्हें खाना चाहूंगी।' यहां पहुंचकर जान्हवी ने कई पोज दिए।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)


Celebs at Wimbledon Photos Avneet Kaur Priyanka Chopra Janhvi Kapoor Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली - फोटो : इंस्टाग्राम
अनुष्का शर्मा
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हाल ही में विंबलडन मैच देखने पहुंचे थे। उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच और एलेक्स डि मिनोर के बीच हुए मुकाबले का लुत्फ उठाया। मैच के दौरान कोहली और अनुष्का की जो तस्वीरें वायरल हुईं, उसमें दोनों का मुंह लटका हुआ दिखा था। इस पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं कि दोनों निराश क्यों हैं।
विज्ञापन
Celebs at Wimbledon Photos Avneet Kaur Priyanka Chopra Janhvi Kapoor Anushka Sharma
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस - फोटो : इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच प्रियंका चोपड़ा विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट देखने पहुंचीं। इस दौरान उनके पति निक जोनस भी साथ नजर आए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed